छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को हिन्दू हृदय सम्राट के रूप में भी जाना जाता है. उन्हें भारत के सबसे बहादुर शासकों में से एक माना जाता है. उन्होंने मुगल सम्राट और उनके शासन के खिलाफ कई युद्ध किए और जीते हासिल की. हर साल 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती (Chhatrapati Shivaji Jayanti) मनाई जाती है. विशेष रूप से महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती (Shivaji Jayanti) काफी धूमधाम से मनाई जाती है. उनका जन्म 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ था. छत्रपति शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी भोंसले था. शिवाजी का जन्म पुणे के पास स्थित शिवनेरी में हुआ था. छत्रपति शिवाजी, राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक और परिचारक थे. उनकी जयंती पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन मैसेज और स्टेटस के साथ शुभकामनाएं दें.
“किसी भी लक्ष्य को,
पाने के लिए नियोजन,
महत्वपूर्ण होता है,
केवल नियोजन से ही,
आप लक्ष्य पा सकते हैं.”
छत्रपति शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
“आत्मबल सामर्थ्य देता है,
और सामर्थ्य विद्या प्रदान करती है,
विद्या स्थिरता प्रदान करती है,
और स्थिरता विजय की तरफ ले जाती है.”
छत्रपति शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
“अपने आत्मबल को जगाने वाला,
खुद को पहचानने वाला,
और मानव जाति के,
कल्याण की सोच रखने वाला,
पूरे विश्व पर राज कर सकता है.”
छत्रपति शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
“हर व्यक्ति को विद्या ग्रहण करनी चाहिए,
क्योंकि लड़ाई में,
जो काम शक्ति नहीं करती,
वो काम युक्ति से होता है,
और युक्ति विधा से आती है.”
छत्रपति शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
“जरूरी नहीं कि खुद की,
गलती से सीखा जाए,
हम दूसरों की गलती से भी,
बहुत कुछ सीख सकते हैं.”
छत्रपति शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
“सर्वप्रथम राष्ट्र फिर गुरु,
फिर माता-पिता फिर,
परमेश्वर अतः पहले खुद,
को नहीं राष्ट्र को देखना चाहिए.”
छत्रपति शिवाजी
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
-
न्यूज़ अपडेट्स
-
फीचर्ड
-
अन्य लिंक्स
-
Follow Us On