अमृतसर में केटरिंग का काम करने से लेकर न्यूयॉर्क में स्टार शेफ बनने तक का सफर शेफ विकास खन्ना के लिए इतना आसान नहीं रहा है. विकास के इस संघर्ष की कहानी हमें उनके उस खत से मिलती है जो उन्होंने लगभग 20 साल पहले अपनी दादी को लिखा था जब वे अपने करियर के शुरुआती दौर में थे. विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम पर इस खत को शेयर किया है. विकास खन्ना ने पोस्ट करते हुए लिखा, "ये खत मैंने न्यूयॉर्क के अपने शुरुआती दिनों में लिखा था जिसे मैंने मेल नहीं किया था." बता दें कि शेफ विकास खन्ना पहले भी इस बात को उजागर कर चुके हैं कि उन्होंने कुकिंग की प्रेरणा अपनी दादी से ली है.
समोसे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? नहीं पता तो TikTok Video में देखें जवाब
खत में शेफ विकास ने लिखा है कि उन्होंने फरवरी 2001 में छोटे से कैफे में नौकरी की शुरुआत की थी, उन्होंने लिखा है कि वे खुद को वहां कहीं देख ही नहीं पाते थे. विकास ने खत में लिखा, "आपका बुना हुआ स्वैटर मुझे गर्म रखता है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं कभी अपनी पहचान नहीं बना पाऊंगा लेकिन मुझे यकीन है कि आप एक दिन मुझ पर जरूर गर्व करेंगी." उन्होंने लिखा कि उन्हें अमृतसर की बहुत याद आती है, "कभी कभी मुझे लगता है कि मैं गुलाम हूं और कभी भी कहीं भी कुछ भी नहीं बन पाऊंगा. मैं सिर्फ आपके चलते उम्मीद रखता हूं."
Delhi Metro: क्या आप जानते हैं दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के बारे में ये जरूरी बातें
बता दें कि शेफ खन्ना पीएम मोदी, ओबामा और दलाई लामा तक के लिए भोजन बना चुके हैं. विकास खन्ना ने अपनी दादी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खत को पोस्ट किया है. बता दें कि शेफ विकास खन्ना का संबंध पंजाब के अमृतसर से है. न्यूयॉर्क में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिशवॉशर के रूप में बर्तन धोने से की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं