विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

ओवरटाइम से परेशान शख्स नई कंपनी में देने गया इंटरव्यू, अचानक हुआ बेहोश और फिर...

इंटरव्यू ले रहे शख्स के मुताबिक, 'यह शख्स इंटरव्यू के दौरान लगातार कह रहा था कि उस ऑफिस में देर तक रोककर ओवरटाइम करवाया जाता है, इसी वजह से वह जॉब बदलना चाहता है.'

ओवरटाइम से परेशान शख्स नई कंपनी में देने गया इंटरव्यू, अचानक हुआ बेहोश और फिर...
इंटरव्यू दे रहा था शख्स, अचनाक हुआ बेहोश...पिछली JOB में करता था ओवरटाइम
चीन:

आठ से नौ घंटों के लगातार काम के बाद आपका शरीर जवाब दे दे देता है. यानी बॉडी इतनी थक जाती है कि फिर और कोई काम करना बस के नहीं. लेकिन बावजूद इसके लगभग हर शख्स दस से बारह घंटों से ज्यादा काम करता है. खासकर, प्राइवेट कंपनियों में जॉब करने वाले शख्स को बार-बार ओवरटाइम करना पड़ता है. चीन के एक 36 साल के शख्स से भी उसकी कंपनी ओवरटाइम करवाती थी, जिससे वो काफी परेशान था.

शख्स से ओवरटाइम से परेशान होकर कंपनी छोड़ने का मन बनाया और वो दूसरी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए चला गया. ये शख्स नई कंपनी में इंटरव्यू दे ही रहा था कि अचानक वो बेहोश हुआ और गिर पड़ा.

iPhone के डिज़ाइनर ने 30 साल बाद छोड़ी Apple की नौकरी, शुरू की नई कंपनी

शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखा कि उसकी पुतलियां फैल गई थीं जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

इंटरव्यू ले रहे शख्स के मुताबिक, 'यह शख्स इंटरव्यू के दौरान लगातार कह रहा था कि उस ऑफिस में देर तक रोककर ओवरटाइम करवाया जाता है, इसी वजह से वह जॉब बदलना चाहता है.'

वहीं, डॉक्टरों ने पाया कि इस शख्स का ब्लड प्रेशर भी हाई रहता था और उसकी मौत कार्डियक अटैक (इस अटैक में दिल धड़कना बंद कर देता है) की वजह से हुई. 

इस देश ने सिर्फ 10 महीने में निकाली 8 लाख से ज्यादा नौकरियां

डॉक्टर के मुताबिक, 'हृदय धमनी रोग और हाइपरटेंशन से पीड़ित शख्स को कार्डियक अटैक का खतरा ज्यादा रहता है. कई बार हेल्दी लोगों को भी इस तरह का अटैक आ सकता है,  इसके लक्षण पहले नहीं दिखते.'

डॉक्टर ने बताया, 'जिन लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां है, उन्हें ओवरटाइम से बचना चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: