विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

हद से गुजर गए दो दोस्त! Free में घूमा इंडिया और सिर्फ नारियल पानी पीकर गुज़ारे 30 दिन

अनुज ने अपनी Then & Now लुक भी शेयर किया, वो भी खास अंदाज में. इन फोटोज में अनुज बिना कपड़ों के सिर्फ नारियल के साथ पोज़ देते हुए दिखे. ​

हद से गुजर गए दो दोस्त! Free में घूमा इंडिया और सिर्फ नारियल पानी पीकर गुज़ारे 30 दिन
ईशान और अनुज का रोड ट्रिप
नई दिल्ली: Sirfnariyal ये है दो दोस्त ईशान और अनुज का इंस्टाग्राम अकाउंट, जिन्होंने पूरा 1 महीना सिर्फ नारियल पानी पीकर बिताया.  जी हां, ये सच है ईशान और अनुज दोनों अपने घर से रोड ट्रिप पर निकले, मकसद था बिना पैसे के भारत घूमना. ट्रैवल के पैसे जुटाने के लिए वो नाच-गाना करते और लोगों को एंटरटेन कर पैसे कमाते. इस सफर को और मजेदार बनाने के लिए उन्होंने खाना छोड़ा और सिर्फ नारियल पानी पर ही 30 दिन घर से दूर शहरों में बिताए. ऐसे इनका सफर को एक्साइटिंग बना ही साथ ही अनुज का 14 किलो वजन भी कम हुआ. 
 

ईशान और अनुज दोनों ने उड़ीसा से 'सिर्फ नारियल' वाले सफर की शुरुआत की. हालांकि ईशान तीन दिन से ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाए लेकिन अनुज ने ये चैलेंज पूरे 1 महीने पूरा किया. दोनों ने Sirfnariyal नाम से पेज बनाया और अपना पूरा सफर वहां शेयर किया.
 

नारियल पानी पीते अनुज​
 

यहां देखें ईशान और अनुज के इस Sirfnariyal सफर की सभी तस्वीरें और वीडियो...
 

इतना ही नहीं अनुज ने अपनी Then & Now लुक भी शेयर किया, वो भी खास अंदाज में. इन फोटोज में अनुज बिना कपड़ों के सिर्फ नारियल के साथ पोज़ देते हुए दिखे. ​

 

ट्रिप के आखिरी दिन की खुशी में नाचते ईशान और अनुज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com