सड़क किनारे देखे जाने वाले बोगनवेलिया का फूल इन बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज

क्या आप जानते हैं कि बोगनवेलिया नामक यह फूल कई बीमारियों (Bougainvillea remedy) के लिए रामबाण उपाय है, अगर नहीं तो आज जान जाएंगे इस लेख में.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
डायबिटीज के मरीजों के लिए बता दें इसकी पंखुड़ियों में शुगर लेवल कम करने के सारे गुण होते हैं. 

Bougainvillea health benefits : अपने कई बार सड़क किनारे सफेद या पिंक कलर (Pink flower) के गुच्छे में लदे फूलों को तो देखा ही होगा. ये फूल आपके बगीचे में चार चांद लगा देते हैं. दिखने में खूबसूरत इन फूलों के फायदों के बारे में जान जाएंगे आपको हैरान हो जाएंगे. क्या आप जानते हैं कि बोगनवेलिया नामक यह फूल कई बीमारियों (Bougainvillea remedy) के लिए रामबाण उपाय (home remedy) है, अगर नहीं तो आज जान जाएंगे इस लेख में. 

खाना ना पचने के हो सकते हैं 5 बड़े कारण, अपनाएं ये बेहतरीन तरीके डाइजेस्टिव सिस्टम सुधारने के

बोगनवेलिया फूल के फायदे

1- कई बार बदलते मौसम के चलते घर पर सभी को जुकाम खांसी की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में बोगनवेलिया का फूल एकदम परफेक्ट इलाज है. फूलों को पानी में उबाल कर पीने से खांसी एकदम ठीक हो जाएगी. इसमें एक्सपेक्टोरेंट गुण होते हैं. 


2- आजकल हर घर में एक डायबिटीज का मरीज जरूर मिल जाता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी पंखुड़ियां किसी रमबाण से कम नहीं हैं.  इनमें शुगर लेवल मेंटेन करने के सारे गुण होते हैं. 

3- आजकल ज्यादातर लोगों को पेट में एसिडिटी की समस्या रहती है. ऐसे में बोगनवेलिया का पानी पेट दर्द में निजात दिलाने में काफी सहायता प्रदान करता है. 

 
4- ये फूल देखने में जितने खूबसूरत हैं उतने ही लभदायक हैं. ये शरीर की गंदगी को बाहर निकाल कर डिटॉक्स करने में भी काफी मददगार साबित होते हैं. 

5- अक्सर हमारे घर के बड़े बुजुर्गो को जोड़ों के दर्द को लेकर कई समस्याएं होती हैं. ऐसे में ये फूल काफी मददगार साबित होता है. इसमें एंटी- इफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो जोड़ों के दर्द में काफी गुणकारी होता है. 


6- आजकल की टेंशन और तनावपूर्ण जीवन में लगभग सभी आयु वर्ग के लोग ब्लड प्रेशर के मरीज हो गाए हैं. अब आपकी टेंशन तो दूर नहीं कर सकते हैं लेकिन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए बोगनवेलिया का पानी काफी असर डाल सकता है. 

Advertisement


7- इस फूल के एक नहीं कई लाभ हैं, इसको पानी में उबालकर पी सकते हैं या इसका जूस बनाकर भी सेवन कर सकते हैं. इसके आलावा इसकी चाय बनाकर भी लाभ उठा सकते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल पर काफी असरदार डालता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

शाहिद कपूर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article