स्लिंकी गाउन और शीक सिलुएट्स बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच हाल ही में फेवरेट रहे हैं. रेड कार्पेट मूमेंट्स, कॉकटेल डिनर पार्टियों और मूवी प्रमोशन के दौरान हमने सेलेब्रिटीज को कई बार स्टाइलिश लुक में देखा है. नुसरत भरुचा उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं, जो हमेशा अपने शानदार आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लेती हैं.उन्होंने एक काउल नेकलाइन और एक ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट के साथ एक गॉर्जियस शिमरी गाउन चुना. आउटफिट के साथ जाने के लिए एक्ट्रेस ने डैंगलिंग इयररिंग्स, स्ट्रैपी हील्स और ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के मोनोक्रोमैटिक आउटफिट्स हमेशा बेहद शानदार होते हैं. ऑल-व्हाइट आउटफिट में एक प्लंजिंग नेकलाइन और ड्रामेटिक शोल्डर थे. आउटफिट के बॉडीकॉन फिट ने उनके लुक को और निखार दिया. डेवी मेकअप और हाइलाइटेड चीकबोन्स उनके सटल लुक को पूरा कर रहे थे. उन्होंने स्टड इयररिंग्स, गोल्डन चोकर नेकलेस और ब्रेसलेट के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया.
नुसरत ने एक रेड कार्पेट इवेंट के लिए रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और इसे न्यूड हील्स के साथ पेयर किया था. उनके ऑल-ग्लैम मेकअप में विंग्ड आईलाइनर, एक न्यूड मैट लिप कलर और एक शीक हेयरडू के साथ ग्लॉसी लिप्स उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. डैंगलिंग इयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
नुसरत भरुचा का फैशन सेंस कमाल का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं