गैस के कारण फूलने लगे पेट तो घर की ये चीजें आएंगी काम, Bloating से मिल जाएगा छुटकारा  

Bloating Home Remedies: गैस बनने पर पेट फूलना शुरू हो जाता है जिससे बेहद असहजता होने लगती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय समस्या से निजान दिलाने में कारगर साबित होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bloating And Gas: इस तरह दूर होगी ब्लोटिंग की दिक्कत. 

Stomach Problems: कभी कुछ जरूरत से ज्यादा चटपटा खा लेने पर तो कभी सड़े-गले खाद्य पदार्थों के सेवन के चलते भी गैस और पेट फूलने (Bloating) की समस्या हो सकती है. गैस पेट में जमा डाइजेस्टिव गैस होती है जो पेट से बाहर निकलती है तो बदबूदार होती है और नहीं निकलती तो पेट फूल जाता है जिससे दर्द भी होने लगता है. ऐसे में खट्टी डकारें (Burps) भी आने लगती हैं और असहज महसूस होता है. यहां ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं जो इस गैस और पेट फूलने की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होते हैं. 

वजन बढ़ाने के लिए खाए जा सकते हैं ये फूड्स, मसल्स भी बनने लगेंगी इस डाइट से  

गैस और पेट फूलने के घरेलू उपाय | Gas And Bloating Home Remedies 

लहसुन और काली मिर्च 

लहसुन और काली मिर्च से तैयार किया जाने वाला यह नुस्खा पेट फूलने की समस्या से तेजी से निजात दिला देता है. इसके इस्तेमाल के लिए लहसुन (Garlic) को कच्चा भी खा सकता हैं या फिर एक कप पानी लेकर उबालें और उसमें लहसुन कूटकर डालें. इसके बाद काली मिर्च के दाने और जीरा के दाने मिलाकर उबालें और ठंडा करके पी लें. इससे पेट फूलने की दिक्कत दूर होने लगती है. 

Photo Credit: iStock

अदरक आएगा काम 


अदरक का पानी (Ginger Water) या चाय पेट फूलने की दिक्कत से निजात दिलाता है. सेवन के लिए एक कप पानी में अदरक के छोटे से टुकड़े को कूटकर डाल दें. इसके बाद इस पानी को छानें और चाय की तरह पिएं. स्वाद के लिए इसमें हल्का शहद डालकर भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

अजवाइन का पानी 


एक गिलास पानी में अजवाइन डालें और इसे तबतक पकाएं जबतक कि पानी आधा ना हो जाए. इसके बाद पानी को ठंडा करें और पी लें. पेट फूलने की दिक्कत ही नहीं बल्कि पेट में हो रहे दर्द (Stomach Ache) से भी छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

सौंफ का पानी 


सौंफ के गुण पेट की दिक्कतों पर कमाल के साबित होते हैं और पेट को ठंडक भी देते हैं. इसे कच्चा भी खा सकते हैं या फिर पानी में उबालकर चाय की तरह पिएं. सौंफ के पानी या सौंफ की चाय (Fennel Tea) को पीने पर पेट की दिक्कतें दूर रहती हैं इसलिए अगर आपको आयदिन पेट में गड़बड़ी महसूस होती है तो इस पानी का सेवन खाना खाने के बाद कर सकते हैं. 

Advertisement

झाइयों ने बिगाड़ दी है सुदंरता तो इन घरेलू उपायों को देख लें आजमाकर, दही भी आएगी बेहद काम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article