किस साबुत अनाज को खाने पर वजन घटाने में दिखता है असर, जानिए नाम और डाइट में कैसे करें शामिल 

Whole Grains: अक्सर ही डाइटिंग करते हुए लोग साबुत अनाज को खाना बंद कर देते हैं. लेकिन, ऐसे भी कई सूखे अनाज हैं जो वजन कम कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Whole Grains For Weight Loss: वजन घटाने में असरदार साबित होते हैं ये साबुत अनाज. 

Weight Loss: बढ़ता हुआ वजन अक्सर परेशानी का सबब बन जाता है. वजन कम करने के लिए खासतौर से खानपान में कटौती की जाती है जिससे शरीर का एक्सेस फैट कम होने लगे. अक्सर लोग अपनी डाइट से सबसे पहले साबुत अनाज (Whole Grain) को निकालते हैं जिससे वजन कम हो जाए. लेकिन, ऐसे भी कई अनाज हैं जो वजन कम करने में बेहद असरदार साबित होते हैं. पूर्ण अनाज ना सिर्फ वजन कम कर सकते हैं बल्कि इनसे दिल की सेहत भी अच्छी रहती है और हाई कॉलेस्ट्रोल की दिक्कत भी कम हो जाती है. 

रूखे-सूखे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए इस तरह एलोवेरा की मदद से बना लीजिए हेयर जैल 

वजन घटाने वाले साबुत अनाज | Whole Grains For Weight Loss 

ओट्स 

ओट्स फाइबर और बीटा ग्लूटन से भरपूर होते हैं. इनमें पानी को सोखने की क्षमता होती है और इनके सेवन से पेट भरा हुआ महसूस होता है. इसे खाने पर वजन कम होने में सहायता मिलती है. आप ओट्स (Oats) को दूध के साथ पकाकार या फिर इसमें सब्जियां डालकर इसे चटपटा बनाकर भी खा सकते हैं. 

मेथी के दाने इस तरह हफ्ते में एक बार बालों पर लगाना कर दिया शुरू, तो लंबे और घने होने लगेंगे बाल

कॉर्न 

वजन घटाने की डाइट में कॉर्न भी शामिल किए जा सकते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं और यह बी विटामिन, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस का अच्छा स्त्रोत होता है. कॉर्न को 10 से 12 मिनट पानी में उबालें और इसमें सब्जियां डालकर इसकी चाट बनाकर खाएं. वजन कम होने में असर नजर आता है. 

ब्राउन राइस 

वजन कम करने में ब्राउन राइस (Brown Rice) का अच्छा असर दिखता है. सफेद चावल की तुलना में अक्सर ब्राउन राइस को खाने की सलाह दी जाती है. ब्राउन राइस से ब्लड शुगर लेवल्स कम होने में भी असर दिख सकता है. 

जौ

साबुत अनाज में जौ भी शामिल है जो वजन कम करने में असरदार होता है. जौ को गर्मियों में खासकर डाइट में शामिल किया जाता है. जौ के सेवन के लिए इसे पानी में मिलाकर पिया जाता है. जौ के आटे की रोटियां या परांठे बनाकर भी खाए जा सकते हैं.  

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article