दांत निकलते समय बच्चे को खिलाएं ये 15 चीजें, डॉक्टर ने बताया दर्द और बुखार में मिलेगा आराम, चिड़चिड़ा नहीं होगा बच्चा

What food to give baby when teething: पीडियाट्रिशियन बताते हैं, 6 महीने होने के बाद दांत निकलने के समय में सही और हल्का आहार देने से बच्चे को आराम मिल सकता है. इसके साथ ही डॉक्टर ने 15 फूड्स की लिस्ट भी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दांत निकलते समय कैसे रखें बच्चे का ध्यान?

What food to give baby when teething: बच्चों के दांत निकलने का समय पैरेंट्स के लिए काफी मुश्किल होता है. इस दौरान बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है. इसके साथ ही बच्चे को मसूड़ों में दर्द और हल्के बुखार से भी जूझना पड़ता है. ऐसे में हर मां-बाप का सवाल होता है कि इन कंडीशन में बच्चे का ध्यान कैसे रखें या उसे आराम देने के लिए क्या करें? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. फेमस पीडियाट्रिशियन पुनीत आनंद ने इसे लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. आइए जानते हैं इस वीडियो में डॉक्टर क्या कहते हैं-

हर वक्त पसीने से तर रहते हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया पानी में मिलाकर पी लें ये 1 चीज, नहीं आएगा ज्यादा पसीना

दांत निकलते समय कैसे रखें बच्चे का ध्यान?

पीडियाट्रिशियन बताते हैं, 6 महीने होने के बाद दांत निकलने के समय में सही और हल्का आहार देने से बच्चे को आराम मिल सकता है. घर पर बने कुछ आसान और ठंडक देने वाले फूड्स बच्चे के लिए सबसे अच्छे होते हैं. इसके साथ ही डॉक्टर ने 15 फूड्स की लिस्ट भी शेयर की है. 

दांत निकलने के समय बच्चे को खिलाएं ये चीजें-

मां का दूध 

डॉक्टर आनंद के मुताबिक, दांत निकलने के दौरान मां का दूध या फॉर्मूला मिल्क लेकर आइस ट्रे में जमा दें. इसे बच्चे को चूसने दें, इससे मसूड़ों को ठंडक मिलेगी. 

केला 

एक केला लेकर उसे फ्रिज में ठंडा होने रख दें. इसे मैश कर बच्चे को खाने के लिए दें. इससे भी उसके मसूड़ों को ठंडक और दर्द में आराम मिलेगा. 

स्टीम्ड और ठंडा किया सेब

सेब को उबालकर इसकी प्यूरी बना लें और इसे ठंडा कर बच्चे को खाने के लिए दें. ये पोषण देने के साथ-साथ दर्द से भी राहत देगा. 

Advertisement
मैंगो प्यूरी

सेब की तरह ही आप बच्चे को मैंगो प्यूरी खाने के लिए दे सकते हैं.

मैश्ड स्वीट पोटैटो 

आप एक शकरकंद को उबालकर, प्यूरी बनाकर इसे ठंडा कर बच्चे को दे सकते हैं. इसका मीठा स्वाद बच्चे को पसंद आएगा, साथ ही शकरकंद से उसे पोषण भी मिलेगा. 

खिचड़ी

7 महीने से बड़े बच्चों को आप सॉफ्ट दाल खिचड़ी दे सकते हैं. 

नरम इडली

दांत निकलने के दौरान डॉक्टर बच्चे को नरम इडली खिलाने की सलाह देते हैं. 

गाजर या खीरा

गाजर और खीरे को ठंडा कर बड़े टुकड़ों में काट लें. इसे बच्चे को चूसने के लिए दें. इससे मसूड़ों के दर्द में राहत मिल सकती है. हालांकि, ऐसा करते वक्त हमेशा निगरानी रखें ताकि बच्चा गलती से बड़ा टुकड़ा न निगल ले. 

Advertisement
दही 

घर का बना दही भी ठंडक देने वाला और पाचन के लिए अच्छा विकल्प है.

पनीर 

8 महीने के बाद बच्चे को सॉफ्ट पनीर क्यूब्स दिए जा सकते हैं.

उबला हुआ आलू

आप बच्चे को आलू उबालकर मैश कर खाने के लिए दे सकते हैं. 

सूजी का हलवा या उपमा

सूजी का हलवा या उपमा बच्चे के लिए अच्छा होता है. 

ठंडा तरबूज

आप बच्चे को बीज निकाला हुआ ठंडा तरबूज खाने के लिए दे सकते हैं. 

उबली हुई सब्जियां

इन सब से अलग बच्चे को स्टीम की हुई ब्रोकली, बीन्स, मटर जैसी सब्जियां दी जा सकती हैं.

डॉक्टर बताते हैं, इन सभी फूड्स को हल्का ठंडा करके देना अच्छा है क्योंकि इससे मसूड़ों की सूजन और दर्द में राहत मिलती है. बच्चे को हमेशा छोटे-छोटे टुकड़े ही दें ताकि गले में फंसने का खतरा न हो.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Rain-Flood से कितना नुकसान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article