बच्चे को सुलाते हुए जरूर करें ये 8 काम, डॉक्टर ने बताया रातभर आएगी सुकून भरी नींद, अच्छी होगी ग्रोथ

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन ने 8 आसान टिप्स बताए हैं, जो बच्चों की नींद को सुकून भरी बना सकते हैं और पेरेंट्स के साथ बच्चे के रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चे को सुलाते हुए जरूर करें ये 8 काम

Parenting Tips: बच्चे की अच्छी ग्रोथ के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. सही तरीके से सोने पर न केवल बच्चे का मूड अच्छा रहता है, बच्चा चिड़चिड़ा नहीं होता है, बल्कि ये उनके दिमागी विकास के लिए भी जरूरी है. इसी कड़ी में हाल ही में मशहूर पीडियाट्रिशियन पुनीत आनंद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने 8 आसान टिप्स बताए हैं, जो बच्चों की नींद को सुकून भरी बना सकते हैं और पेरेंट्स के साथ बच्चे के रिश्ते को और मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

जोड़ों के दर्द के लिए 5 सबसे असरदार घरेलू नुस्खे

ग्रिटीट्यूड

डॉक्टर बताते हैं, सोने से पहले बच्चे से सवाल करें कि वे आज किस चीज के लिए शुक्रगुजार हैं? यह आदत उनमें पॉजिटिव सोच और शांति लाती है.

बेडटाइम स्टोरी और हग 

डॉक्टर कोई अच्छी कहानी सुनाकर बच्चे को सुलाने की सलाह देते हैं. वहीं, ऐसा करते हुए बच्चे को गले से लगाकर रखें. इससे उनकी इमेजिनेशन बढ़ती है और आपके साथ भी उनका भावनात्मक रिश्ता मजबूत होता है.

मैजिक क्वेश्चन पूछें 

बच्चे से सवाल करें कि दिनभर में क्या चीज उन्हें सबसे ज्यादा अच्छी लगी या किस चीज से उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिली. इससे बच्चा खुश मूड में सोएगा.

दिल की बातें शेयर करें 

सोने से पहले बच्चे से अपनी फीलिंग्स शेयर करें और बच्चे को भी बताने दें. इससे बच्चा सुरक्षित महसूस करता है और मन हल्का होता है.

ड्रीम सीड  

सोने से पहले बच्चे से कहें कि वे अपनी सबसे प्यारी याद का सपना देखें. इससे उनका मन शांत रहेगा.

लोरी गाएं 

डॉक्टर कहते हैं, चाहे आपकी आवाज परफेक्ट न हो, लेकिन बच्चे को आपकी आवाज याद रहती है. लोरी गाने से वह जल्दी सो जाएगा.

Advertisement
कल के लिए उम्मीद जगाएं 

उनसे पूछें कि कल उन्हें किस चीज का इंतजार है. यह सोच उन्हें उत्साहित और रिलैक्स रखती है.

साइलेंट मोमेंट बिताएं

इन सब से अलग बच्चे का हाथ पकड़कर आंखें बंद करें और गहरी सांस लें. ऐसा करना भी बच्चे को सुरक्षित और प्यार भरा माहौल देता है.

डॉक्टर आनंद कहते हैं, इन छोटे-छोटे कदमों से बच्चा अच्छी और गहरी नींद सोता है, बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है, पेरेंट्स के साथ बॉन्ड अच्छा होता है, जिससे उसकी ग्रोथ और बहेतर होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
बिना FASTag वालों को नहीं देना होगा डबल Toll Tax! जानिए सरकार के नए ऐलान के बारे में
Topics mentioned in this article