डाइटीशियन ने बताया शकरकंदी को खाने पर शरीर को मिलते हैं कौनसे फायदे, जानिए इसे खानपान का हिस्सा कैसे बनाते हैं 

सेहत को शकरकंदी खाने पर एक नहीं बल्कि कई फायदे मिल सकते हैं. यहां जानिए शकरकंदी शरीर को किन-किन तरीकों से प्रभावित करती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शकरकंदी खाने पर शरीर पर पड़ता है कैसा प्रभाव, जानिए यहां. 

Healthy Foods: खानपान अच्छा हो तो सेहत भी अच्छी रहती है. इसीलिए कोशिश भी यही रहती है कि डाइट में उन चीजों को शामिल किया जाए जिससे शरीर को पोषक तत्व मिल सकें और सेहत दुरुस्त रहे. शकरकंदी (Sweet Potato) भी खाने की ऐसी ही चीज है जिससे शरीर को भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं. इसके अलावा, शकरकंदी इम्यूनिटी और गट हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है. विटामिन, खनिज, पौटेशियम, फाइबर और जिंक की अच्छीखासी मात्रा होती है शकरकंदी में. इसे खाने की सलाह डाइटीशियन (Dietician) भी देती हैं. न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन के अनुसार, शकरकंदी सेहत के लिए कमाल की होती है जिसे सभी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. यहां जानिए शकरकंदी के फायदों को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट का क्या कहना है. 

डॉक्टर ने बताया ऐसा आयुर्वेदिक नुस्खा जिससे पेट की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें हो जाएंगी दूर, जान लीजिए आप भी 

शकरकंदी खाने के फायदे | Benefits Of Eating Sweet Potato 

न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा का कहना है कि शकरकंदी आपकी स्किन और हेयर क्वालिटी को बढ़ा सकती है क्योंकि इसमें बीटा कैरोटिन, विटामिन ए और विटामिन ई होता है. ये पोषक तत्व स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और बालों को मजबूती देने में भी कारगर हैं. 

Advertisement

शकरकंदी के फायदे पाचन को भी मिलते हैं क्योंकि यह डाइट्री फाइबर से भरपूर होती है जो गट हेल्थ को बेहतर करता है और गुड गट बैक्टीरिया काउंट को बूस्ट करता है. 

Advertisement
Advertisement

शकरकंदी खाकर डाइबिटीज मैनेज करने में भी मदद मिल सकती है क्योंकि इसका लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जिस चलते यह तेजी से ब्लड शुगर स्पाइक नहीं करेगा और आपको ब्लड शुगर मैनेज करने में मदद मिलती है.

Advertisement

शकरकंदी दिमाग की सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है क्योंकि पर्पल शकरकंदी में एंथोसायनिन होता है जोकि एक तरह का एंटी-ऑक्सीडेंट होता है और इंफेलेमेशन को कम करने और ब्रेन फंक्शन क्वालिटी को बेहतर करने में असरदार है. 

इस तरह बनाएं डाइट का हिस्सा 

शकरकंदी को खानपान में कई अलग-अलग तरीकों से शामिल किया जा सकता है. शकरकंदी का सलाद बनाकर खा सकते हैं. इसे बेक करके खाया जा सकता है, इसे मैश करके खा सकते हैं या इसकी चाट बनाई जा सकती है. शकरकंदी को आलू की ही तरह उबालकर और घिसकर इसका परांठा बनाकर भी खा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | Monsoon
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article