क्या आप जानते हैं रोजाना दलिया खाने पर शरीर को मिलते हैं कौन-कौनसे फायदे, वजन तक पर दिखता है असर

नाश्ते में अक्सर ही दलिया को शामिल किया जाता है. फाइबर से भरपूर दलिया ना सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि शरीर को फिट रखने में भी असरदार है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सेहत को दलिया से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं.

Healthy Tips: दलिया ऐसा फूड है जो भारतीय घरों में खूब पकाया और खाया जाता है. दलिया सीरियल ग्रेन है. रोजाना एक कटोरी दलिया खाना भी सेहत के लिए बेहद अच्छा साबित हो सकता है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं और यह डाइट्री फाइबर का भी अच्छा स्त्रोत है. दलिया खाने पर शरीर को बैलेंस्ड कैलोरी मिलती है, पाचन दुरुस्त रहता है और एनर्जी बूस्ट होती है सो अलग. यहां जानिए रोजाना दलिया (Daliya) खाने पर सेहत को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं और शरीर पर कैसा असर पड़ता है. 

AIIMS की डॉक्टर से जानिए किस समय लेने चाहिए विटामिन और सप्लीमेंट्स, शरीर में होते हैं अच्छे से एब्जॉर्ब

रोजाना दलिया खाने के फायदे | Benefits Of Eating Daliya Daily 

कब्ज से छुटकारा - दलिया में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है और यह एक अच्छे लैक्सेटिव की तरह काम करता है. ऐसे में दलिया खाने पर शरीर से गंदे टॉक्सिंस फ्लश होकर निकल जाते हैं और पेट सही तरह से साफ होता है सो अलग. कब्ज (Constipation) के अलावा दलिया खाने पर गैस, जी मितलाना, पेट दर्द और पेट फूलने की दिक्कत दूर होती है. 

सिर्फ पीने ही नहीं बल्कि बालों में लगाने के भी काम आती है कॉफी, जानिए हेयर केयर में Coffee का कैसे करें इस्तेमाल 

मसल मास बढ़ता है - जो लोग मसल गेन करने की कोशिश कर रहे हैं वो भी दलिया का सेवन कर सकते हैं. दलिया में प्रोटीन और विटामिन की भी अच्छी मात्रा होती है जो मसल मास बढ़ाने में सहायक है. 

कम हो सकता है वजन - शरीर के बढ़ते वजन को कम (Weight Loss) करने के लिए दलिया खाया जा सकता है. रोजाना दलिया खाने पर शरीर शेप में आने में मदद मिल सकती है. सुबह नाश्ते में दलिया खाया जाए तो इससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है जिससे एक्सेस फूड इंटेक नहीं होता और वजन कम होने में मदद मिलती है. 

डायबिटीज - दलिया का लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा भी इसमें कम पाई जाती है. ऐसे में रक्त में ग्लूकोज धीमा और नियमित रहता है. इसीलिए डायबिटीज मैनेजमेंट के लिए दलिया का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण - दलिया में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिस चलते इसका सेवन शरीर को इंफ्लेमेशन से दूर रखता है. दलिया खाने पर शरीर मेटाबॉलिक सिंड्रोम से भी बचा रहता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Short Circuit से लगी थी आग, जांच रिपोर्ट में क्या-क्या आया सामने
Topics mentioned in this article