मूंग ही नहीं बल्कि मेथी के दाने भी अंकुरित करके खाए जा सकते हैं, पाचन से लेकर दिल तक को मिलते हैं फायदे

Methi Sprouts Benefits: मेथी के पीले दानों को आपने भिगोकर खाने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन इन दानों को अंकूरित करने पर इनमें मौजूद पोषक तत्व बढ़ जाते हैं और शरीर को इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits Of Eating Methi Sprouts: जानिए अंकुरित मेथी शरीर के लिए किस-किस तरह से है फायदेमंद. 

Healthy Food: मेथी के पीले दाने पोषक तत्वों का भंडार कहे जाते हैं. इन दानों को खानपान का हिस्सा बनाने पर शरीर को फाइबर, प्रोटीन, आयरन, विटामिन, मैग्नीशियम और पौटेशियम की भरपूर मात्रा मिलती है. ये बीज एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जिस चलते शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स भी दूर रहते हैं. वहीं, इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इंफ्लेमेशन को कम करने का काम करते हैं. मेथी (Fenugreek Seeds) को अंकुरित करने के लिए मूंग की दाल की ही तरह इन बीजों को भिगोकर सूती कपड़े में बांधा जाता है और किसी बर्तन में रखकर या टांगकर इनके अंकुरित होने का इंतजार किया जाता है. अगली सुबह जब बीज अंकुरित हो जाते हैं तो इन्हें सलाद, सब्जी या स्नैक्स की तरह खाया जाता है. ऐसे में आप भी अंकुरित मेथी (Methi Sprouts) को खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. यहां जानिए सेहत को अंकुरित मेथी के सेवन से क्या-क्या फायदे मिलते हैं. 

कद्दू ही नहीं बल्कि इसके बीज भी हैं सेहत के लिए चमत्कारी, जानिए खाने पर शरीर को मिलते हैं कौनसे फायदे 

अंकुरित मेथी खाने के फायदे | Benefits Of Eating Methi Sprouts 

पाचन को मिलता है फायदा 

अंकुरित मेथी खाने पर पाचन को इसके फायदे मिलते हैं. इन बीजों में हाई डाइट्री फाइबर होता है जिससे अपच की दिक्कत दूर होती है, कब्ज से राहत मिलती है और गट हेल्थ अच्छी रहती है. 

Advertisement
घट सकता है वजन 

वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में अंकुरित मेथी को शामिल किया जा सकता है. अंकुरित मेथी फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती है. ऐसे में इन दानों को खाकर पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है और एक्सेस फूड इंटेक कम होने लगता है. इससे कैलोरी इंटेक भी कम होने लगता है. 

Advertisement
ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है 

सोल्यूबल फाइबर होने के चलते मेथी स्प्राउट्स खाने पर ब्लड शुगर लेवल्स रेग्यूलेट होने में मदद मिलती है. डायबिटीज के मरीज इन बीजों को अपने खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. इससे ब्लड शुगर स्पाइक भी नहीं होता है. 

Advertisement
दिल की सेहत रहती है अच्छी 

अंकुरित मेथी का सेवन शरीर से गंदे कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) को निकालने में असरदार होता है. बुरा कॉलेस्ट्रोल कम होने पर कार्डियोवस्कुलर हेल्थ यानी दिल की सेहत भी अच्छी रहती है. इससे दिल की बीमारियों का खतरा भी होने लगता है. 

Advertisement
स्किन पर आता है निखार 

त्वचा पर बाहरी प्रोडक्ट्स से ज्यादा अंदरूनी चीजों का बेहतर असर दिखता है. अंकुरित मेथी में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन को फायदे देने का काम करती है. इससे ना सिर्फ त्वचा को निखार मिलता है बल्कि एक्ने, ड्राइनेस और झुर्रियों जैसी दिक्कतें भी दूर रहती हैं. 

शरीर को मिलते हैं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के चलते अंकुरित मेथी (Ankurit Methi) के सेवन से शरीर में इंफ्लेमेशन नहीं होती है. इंफ्लेमेशन ना होने से या कम होने से क्रोनिक बीमारियों की संभावना कम होने लगती है. इससे शरीर रोगों का घर नहीं बनता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा