अलसी के बीज पानी में भिगोकर खाने से क्या होता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए सुबह खाली पेट लेने के फायदे

Benefits of drinking flaxseed water in empty stomach: न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन बताती हैं, सुबह खाली पेट अलसी के बीज पानी में भिगोकर खाने से शरीर को जबरदस्त बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खाली पेट अलसी का पानी पीने के फायदे

Drinking flaxseed water on empty stomach: आजकल हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए लोग अपनी डाइट में तरह-तरह की हेल्दी चीजों को शामिल करते हैं. इन्हीं में से एक है अलसी के बीज (Flax Seeds). ये छोटे-छोटे बीज पोषण से भरपूर होते हैं और अगर इन्हें सही तरीके से खाया जाए तो शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं. फेमस न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पोषण विशेषज्ञ ने ऐसे ही कुछ फायदों का जिक्र किया है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं खाली पेट अलसी के बीजों को पानी में भिगोकर खाने से क्या होता है. 

बच्चों के लिए सबसे अच्छी रोटी कौन सी होती है? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया गेहूं से ज्यादा फायदेमंद हैं ये चपाती

एनर्जी का बेस्ट सोर्स

दीपशिखा जैन के अनुसार, अलसी के बीज फैट का बहुत अच्छा सोर्स हैं. खासतौर पर इनमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये फैट हमारी बॉडी को दिनभर एनर्जी देने का काम करता है और हमें एक्टिव रखता है. सुबह खाली पेट इसे खाने से मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है और दिनभर एनर्जी लेवल हाई रहता है.

दिमाग के लिए फ्यूल

अलसी के बीज में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड न केवल शरीर बल्कि ब्रेन के लिए भी फ्यूल का काम करता है. न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं कि खाली पेट फ्लैक्स सीड्स लेने से दिमाग को तुरंत एनर्जी मिलती है, जिससे फोकस और कंसंट्रेशन बढ़ता है. स्टूडेंट्स या कामकाजी लोगों के लिए ये एक नेचुरल ब्रेन बूस्टर की तरह काम करता है.

पेट की समस्या से राहत

इन सब से अलग अगर आपको कब्ज, गैस, ब्लोटिंग या एसिडिटी की दिक्कत है, तो अलसी के बीज बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इन्हें रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से गट हेल्थ (Gut Health) बेहतर होती है. यह पाचन तंत्र की इंफ्लेमेशन को कम करते हैं और आंतों को हेल्दी रखते हैं. इससे सुबह मल त्याग करने में भी आसानी होती है.

कैसे खाएं?
  • एक चम्मच अलसी के बीज पीसकर बारीक पाउडर बना लें.
  • तैयार पाउडर को एक गिलास पानी में मिलाकर अच्छी तरह चला लें.
  • सुबह खाली पेट इस पानी को पिएं.
इस बात का रखें ध्यान 

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी या पेट की पुरानी समस्या है, तो अलसी के बीज लेने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह जरूर लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: Jogeshwari में रिहायशी इमारत में लगी आग, आसमान में उठती लपटें | Fire Breaking
Topics mentioned in this article