टमाटर को चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाने पर नजर आएगा कमाल का निखार, फूल सी कोमल बन जाएगी त्वचा

Tomato In Skin Care: स्किन केयर में सही तरह से टमाटर का इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे पर बेदाग निखार नजर आने लगता है. जानिए किन-किन तरीकों से टमाटर त्वचा के लिए अच्छा है.  

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Tomato Benefits For Skin: इस तरह त्वचा पर लगाया जा सकता है टमाटर.  

Skin Care: टमाटर रसोई का एक अहम हिस्सा है और बिना टमाटर किसी भी डिश में लाजवाब स्वाद की अपेक्षा कम ही की जाती है. इसी तरह स्किन केयर में भी टमाटर (Tomato) का इस्तेमाल किया जा सकता है. टमाटर स्किन को रेडिएंट बनाने और क्लेंज करने में भी अच्छा असर दिखाता है. इसमें एंटी-एजिंग गुण हैं, यह सनबर्न को ठीक करने में असरदार है, कोलाजन के प्रोडक्शन को बूस्ट करता है और इसके साथ ही टमाटर स्किन को बेदाग बनाने और पिंग्मेंटेशन को हल्का करने में भी मदद करता है. यहां जानिए इसे चेहरे पर लगाने के अलग-अलग तरीके. 

Bhumi Pednekar ने इस तरह कम किया था 25 किलो से ज्यादा वजन, खुद को भूखा रखे बिना हो गईं पतली 


स्किन केयर में टमाटर | Tomato In Skin Care 

ओपन पोर्स के लिए 


चेहरे पर नजर आने वाले बड़े छिद्र यानी ओपन पोर्स (Open Pores) से छुटकारा पाने के लिए टमाटर को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में टमाटर का रस लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 15 मिनट रखने के बाद धो लें. आपकी स्किन पर चमक तो आएगी ही साथ ही ओपन पोर्स कम होने में मदद भी मिलेगी. 

ऑयली स्किन के लिए 


जिन लोगों की स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली है वे एक्सेस ऑयल को दूर करने के लिए टमाटर को चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस सादा टमाटर लें और उसे बीच में से काटकर चेहरे पर रगड़ लें. चेहरे हल्का चिपचिपा महसूस होने लगेगा लेकिन इसे आपको 12- 15 मिनट से पहले नहीं छुड़ाना है इस बात का ध्यान रखें. 

सनबर्न के लिए 


अगर आपका चेहरे धूप की तेज किरणों का शिकार हो गया है या कहें धूप से जल गया है तो ऐसे में टमाटर आपके काम आ सकता है. एक कटोरी में टमाटर का रस (Tomato Juice) लेकर उसमें छाछ मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. यह मिश्रण चेहरे को ठंडक देगा और सनबर्न का असर कम भी करेगा. 

निखार के लिए 


चेहरे पर बेदाग निखार (Glow) के लिए टमाटर का फेस मास्क बनाकर लगान सबसे सही रहता है. इसके लिए एक टमाटर का गूदा लें और उसमें जरूरत के अनुसार मुल्तानी मिट्टी लेकर एक चम्मच ताजा पुदीने की पत्तियां पीसकर डाल दें. इस पैक (Face Pack) को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें. 

Advertisement

एंटी-एजिंग मास्क 


टमाटर में विटामिन बी समेत कई एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जिन्हें त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. चेहरे के लिए एंटी-एजिंग मास्क (Face Mask) बनाने के लिए टमाटर के रस में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

लहसुन के छिलके फेंकने के बजाय इस तरह कर लीजिए इस्तेमाल, एक नहीं बल्कि मिलते हैं कई फायदे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article