अश्वगंधा खाने के फायदे और नुकसान | Benefits and Side Effects of Ashwagandha

Ashwagandha khane ke kya-kya fayde hain: आइए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानते हैं, अश्वगंधा खाने से बॉडी पर कैसा असर होता है, इसे खाने का सही तरीका क्या है, साथ ही जानेंगे क्या इसे खाने के कुछ नुकसान भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अश्वगंधा के फायदे और नुकसान क्या हैं?

Ashwagandha khane ke kya-kya fayde hain: आयुर्वेद में अश्वगंधा एक बहुत ही मशहूर औषधि है. इसे 'बलवर्धक' यानी ताकत बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी माना जाता है. सदियों से इसका इस्तेमाल शरीर और मन को संतुलित रखने के लिए किया जा रहा है. आइए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानते हैं, अश्वगंधा खाने से बॉडी पर कैसा असर होता है, इसे खाने का सही तरीका क्या है, साथ ही जानेंगे क्या इसे खाने के कुछ नुकसान भी हैं.

कपड़े में ये 5 चीजें बांधकर कर लें सिर की मसाज, आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इस नुस्खे से बढ़ जाएंगे बाल

अश्वगंधा के फायदे

स्ट्रेस से राहत

इसे लेकर NDTV संग हुई बातचीत के दौरान जीवा आयुर्वेद के निदेशक और प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रताप चौहान ने बताया, अश्वगंधा का सबसे बड़ा फायदा तनाव और थकान को कम करना है. आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर मानसिक दबाव और बेचैनी महसूस करते हैं. ऐसे में अश्वगंधा का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है. अश्वगंधा मन को शांत करने और नींद बेहतर बनाने में मदद करती है. जो लोग सुबह उठते समय भी थकान महसूस करते हैं, उन्हें यह ऊर्जा देने में सहायक हो सकती है.

दिमाग रहता है एक्टिव

यह दिमाग की कार्यक्षमता भी बढ़ाती है. याददाश्त, फोकस और एकाग्रता मजबूत करने में यह लाभकारी मानी जाती है. छात्रों और खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा टॉनिक है क्योंकि यह शरीर को ताकत और दिमाग को स्पष्टता देती है.

बीमारी से रिकवरी

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं, बीमारी या कमजोरी के बाद ठीक हो रहे लोगों को भी अश्वगंधा दी जाती है ताकि शरीर जल्दी ताकत पा सके.

अश्वगंधा का इस्तेमाल कैसे करें?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर चौहान बताते हैं, पारंपरिक रूप से अश्वगंधा को रात को गर्म दूध और शहद के साथ लेने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से इसकी ताकत बढ़ जाती है और शरीर को गहरी नींद, आराम मिलता है. हालांकि, आजकल बाजार में यह कैप्सूल, टैबलेट और सिरप के रूप में भी आसानी से मिल जाती है. कई बार इसे ब्राह्मी या शतावरी जैसी जड़ी-बूटियों के साथ भी लिया जाता है, ताकि इसका असर और अच्छा हो.

Advertisement
अश्वगंधा के नुकसान

डॉक्टर चौहान के मुताबिक, अश्वगंधा प्राकृतिक जड़ी-बूटी है, लेकिन हर किसी के लिए सही नहीं है. इसे ज्यादा मात्रा में लेने से-

  • पेट खराब हो सकता है.
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
  • जिन लोगों को थायरॉयड या ऑटोइम्यून बीमारियां हैं, उन्हें इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार को PM Modi का बंपर तोहफा | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon