Basant Panchami 2020: बंसत पंचमी का त्योहार हर साल उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आता है. बसंत पंचमी (Basant Panchami 2020) के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन सरस्वती (Saraswati) पूजा की जाती है. इसी के साथ बसंत पंचमी के साथ ही खेतों में पीली सरसों लहलहा उठती है. पेड़-पौधों में फिर से नई कलियां खिल उठती हैं और हर तरफ सकारात्मक माहौल हो जाता है. आपको बता दें, भले ही भारत में छह ऋतुएं होती हैं लेकिन बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. चना, जौ, ज्वार और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं. इस दिन से बसंत ऋतु (Vasant Panchami) का प्रारंभ होता है. बसंद ऋतु के आते ही मौसम काफी सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए फल पल्लवित होने लगते हैं. ऐसे में आप इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. यहां दिए जा रहे बसंत पंचमी के मैसेज (Basant Panchami Messages) भेजकर सभी को शुभकामनाएं दें.
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई
लो फिर बसंत है आई
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की बधाई
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
Happy Basant Panchami
Happy Basant Panchami
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं