कब्ज में किस फल को खाने पर मल होने लगता है मुलायम, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया यह फ्रूट है अच्छा, दूर होगी Constipation की दिक्कत

Kabj Ka Ilaj: कब्ज के लक्षण नजर आने लगे हैं तो यहां जानिए किस तरह कब्ज से छुटकारा पाया जा सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट ऐसे फल का जिक्र कर रही हैं जिसे खाने पर कब्ज से राहत मिल सकती है. इस फल से पेट साफ रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Foods For Constipation: पुरानी कब्ज से भी छुटकारा दिला देगा यह फल.

Constipation Home Remedies: मल कड़ा हो जाता है या जोर लगाने पर भी जब व्यक्ति मलत्याग नहीं कर पाता है तो इसे कब्ज (Kabj) की दिक्कत कहते हैं. कब्ज होने पर पेट में भारीपन रहता है, पेट फूला हुआ महसूस होता है और व्यक्ति को अगर पॉटी करने की इच्छा हो तब भी वह बाथरूम में घंटों तक बैठा रह जाता है लेकिन मलत्याग नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं तो यहां जानिए न्यूट्रिशनिस्ट आशिमा अचंतानी का बताया वो फल जिसे खाने पर कब्ज से राहत मिल जाती है. आप भी इस फल को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.

Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ

कब्ज से राहत पाने के लिए खाएं यह फल | Which Fruit Is Good For Constipation

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि कब्ज से राहत पाने के लिए पपीता खाया जा सकता है. पपीता (Papaya) विटामिन, खनिज और हेल्दी एंजाइम्स से भरपूर होता है. इसे खाने पर पूरी सेहत अच्छी रहती है. वहीं, कब्ज से छुटकारा पाने के लिए खासतौर से पपीता खाया जा सकता है.से खाने पर शरीर को विटामिन सी, विटामिन ए, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं. ऐसे में पपीता खाने पर पाचन बेहतर होता है, इम्यूनिटी मजबूत बनती है, कब्ज से छुटकारा मिलता है और वेट मैनेजमेंट के लिए भी पपीता खाया जा सकता है.

Advertisement
कब्ज दूर करने का देसी नुस्खा

गर्म दूध में देसी घी (Desi Ghee) डालकर पीने पर कब्ज से राहत मिल सकती है. एक कप गर्म दूध में एक से डेढ़ चम्मच देसी घी मिलाएं और रात के समय पीकर सो जाएं. अगली सुबह पेट साफ होने में मदद मिलेगी.

Advertisement
पीते रहें पानी

कब्ज से राहत पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना जरूरी होता है. शरीर में पानी की कमी होने पर मल कड़ा हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिया जाए जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो, हाइड्रेशन मिले और मल भी मुलायम रहे.

Advertisement
दही में मिलाकर खाएं ये बीज 

दही में फाइबर से भरपूर अलसी के बीज (Flaxseeds) मिलाकर भी खाए जा सकते हैं. ये बीज मल में भारीपन लाते हैं जिससे मलत्याग करना आसान हो जाता है. आपको घंटों तक टॉयलेट में बैठे नहीं रहना पड़ता और पेट साफ करने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra में दंगे वाली खतरनाक साजिश नाकाम, UP Police ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार | BREAKING
Topics mentioned in this article