1st अप्रैल यानी अप्रैल फूल डे (April Fools Day). हर साल 1 अप्रैल (1st April) को लोग अप्रैल फूल डे (April Fools Day) के रूप में मनाते हैं और एक दूसरे के साथ मजेदार प्रैंक्स करते हैं. इस दिन लोग खासतौर से प्लानिंग कर के एक दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं. कई बार दोस्त ग्रुप में भी किसी एक के साथ प्रैंक (Pranks) करते हैं और उसे बेवकूफ बनाते हैं. यह दिन लोग काफी हल्के-फुल्के अंदाज में केवल मजेदार प्रैंक्स या मैसेज (Messages) के साथ मनाते हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को मजेदार जोक्स भेजते हैं. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने दोस्तों को क्या मैसेज भेजेंगे को चिंता न करें और जल्दी से नीचे दिए गए मजेदार मैसेज (April Fools Day Messages) के साथ अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को अप्रैल फूल बनाए.
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool
इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
हकीकत समझो या अफसाना
अपना समझो या बेगाना
बीत चुका आपका ज़माना
शायद पड़े आपको जाना
इसलिए फर्ज़ था अपको बताना
कि 1 अप्रैल आ रही है
तैयार हो जाओ
आपको है उल्लू बनाना
सीने में दिल
दिल में दर्द
दर्द में यकीन
यकीन में ख्याल
ख्याल में ख्वाब
ख्वाब में तस्वीर
तस्वीर में आप
इतना डरावना ख्वाब
बाप रे बाप
तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है
एक हवा का झोंका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
अस्सी वी किसी दे नाल प्यार किता सी
ओदी याद विच दिल बेकरार किता सी
डर-डर के एक दिन इज़हार किता सी
ओ मरजानी केहंदी Veera
मैं ते मज़ाक किता सी
ओये April Fool
मुझे आपकी एक बात पता चली है
ज़रा फ्री होकर कॉल करना
ओके
.
.
.
सबको फॉरवर्ड करो, देखना कितने लोग 'FOOL' बनते हैं
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु 'April Fool'बनाया
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
मोगरे का फूल चमन में महक रहा है
अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा 'SMS' पढ़ रहा है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं