विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

घर में बंद अलाया कर रही हैं समय का सही इस्‍तेमाल, कर दिखाया शानदार हैंडस्‍टैंड, देखें Photo

अलाया एफ (Alaya F) की ये फोटो उनके इंस्‍टाग्राम फैन्‍स को बेहद पसंद आई है. इस फोटो को अब तक हजारों लाइक्‍स तो मिले ही हैं साथ ही फैन्‍स ने कॉमेंट सेक्‍शन में हार्ट और फायर इमॉटिकॉन्‍स की झड़ी सी लगा दी है.

घर में बंद अलाया कर रही हैं समय का सही इस्‍तेमाल, कर दिखाया शानदार हैंडस्‍टैंड, देखें Photo
Alaya Furniturewala: अलाया एफ घर पर रहकर भी अपनी फिटनेस का पूरा खयाल रख रही हैं
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते घर में बंद एक्‍ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) ने वर्कआउट सेशन के दौरान कमाल का हैंडस्‍टैंड कर‍ दिखाया. अलाया ने इस पर्फेक्‍ट हैंडस्‍टैंड की फोटो इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर की है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐस में सारे जिम भी बंद हैं. हालांकि, इसके बावजूद सेलिब्रिटीज अपनी सेहत का पूरा ध्‍यान रख रहे हैं और घर पर ही फिटनेस रूटीन फॉलो कर रहे हैं. 

ब्‍लैक स्‍पोर्ट्स ब्रा और मिनी शॉर्ट्स पहनकर अलाया ने घर पर वर्कआउट सेशन के दौरान हैंडस्‍टैंड किया. इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, "ये दुनिया उल्‍टी है और मैं भी." 

अलाया की ये फोटो उनके इंस्‍टाग्राम फैन्‍स को बेहद पसंद आई है. इस फोटो को अब तक हजारों लाइक्‍स तो मिले ही हैं साथ ही फैन्‍स ने कॉमेंट सेक्‍शन में हार्ट और फायर इमॉटिकॉन्‍स की झड़ी सी लगा दी है.

एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "क्‍या कुछ ऐसा है जो आप नहीं कर सकती हैं?" एक अन्‍य यूजर ने लिखा, "अमेजिंग."

वैसे 22साल की अलाया अपने क्‍वारंटीन समय का बहुत अच्‍छे से इस्‍तेमाल कर रही हैं. इससे पहले उन्‍होंने अपनी कत्‍थक क्‍लास का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था. 

पिछले हफ्ते अलाया ने अपने घर पर परिवार के साथ संडे ब्रंच का मजा भी लिया. खास बात यह रही कि इस ब्रंच के लिए प्रोटीन पैनकेक्‍स अलाया ने खुद बनाए थे:

आपको बता दें कि पूजा बेदी और बिजनेसमैन फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी अलाया एफ ने इसी साल जनवरी में नितिन कक्‍कड़ की फिल्‍म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में उनके साथ सैफ अली खान और तब्‍बू भी नजर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Alaya F, Coronavirus, अलाया एफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com