Unlock1 आज से शुरू हो गया है और इसके तहत कई मॉल्स और धार्मिक स्थलों को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, लॉकडाउन शुरू होने के साथ हीं बंद हुई दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को अभी तक भी जनता के लिए शुरू नहीं किया गया है. दिल्ली मेट्रो, लगभग पिछले 77 दिनों से बंद है. लोगों में कोरोनावायरस का डर है और इस वजह से सभी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन कर रहे हैं.
इसी बीच दिल्ली मेट्रो भी कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही मजेदार तरीके अपना रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अपने ट्विटर हैंडल पर काफी क्रिएटिव पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से मेट्रो में सुरक्षित यात्रा करने के बारे में जानकारी दे रही है.
एक मैं और एक तू , बैठेंगे इस तरह। pic.twitter.com/Zqda1LXUC0
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 8, 2020
वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है,
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 7, 2020
मास्क पहनकर जो बाहर जाता है। pic.twitter.com/2rYqqZlprU
बता दें अभी तक सरकार द्वारा दिल्ली मेट्रो को शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है और इस वजह से मेट्रो सेवाएं अभी तक बंद हैं.
जब सैनिटाइज किया तो डरना क्या। pic.twitter.com/vbmMM6TdAT
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 6, 2020
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे। बस 6 फ़ीट की दूरी रखेंगे। pic.twitter.com/kqRUCp5P0x
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 4, 2020
गौरतलब है कि कई राज्यों में अधिकतर चीजों को वापस से खोल दिया गया है. ऐसे में ऑफिस भी एक बार फिर से शुरू हो गए हैं और लोग खुद को सुरक्षित रखते हुए घरों से बाहर निकलकर अपने कामों को करने लौट रहे हैं. हालांकि, फिर भी लोगों के बीच कोरोनावायरस को लेकर डर बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं