एक्ट्रेस सना मकबूल बता रही हैं गर्मियों में स्वस्थ रहने के 4 टिप्स, लू छू भी नहीं पाएगी आपको 

गर्मियों के बढ़ते कहर के बीच खुद को हेल्दी रखने के टिप्स दे रही हैं एक्ट्रेस सना मकबूल. सना के ये 4 टिप्स सेहत का रखेंगे दुरुस्त. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सना मकबूल के ये टिप्स आजमाए जा सकते हैं 

Healthy Tips: एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) अक्सर ही अलग-अलग तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सना ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गर्मियों की लू (Heatwave) से बचने और फिट रहने के टिप्स साझा कर रही हैं. सना धूप के कहर से बचने के लिए 4 टिप्स बताती हैं. पहला काम है, खुद को हाइड्रेटेड रखना. गर्मियों के मौसम में खुद को हाइड्रेटेड ना रखा जाए तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है. पानी की कमी यानी डिहाड्रेशन कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनती है. इससे चक्कर आने से लेकर बेहोशी और पेट की दिक्कतों की संभावना भी बढ़ जाती है. 

Hrithik Roshan के ट्रेनर क्रिस गेथिन ने बताया फैट से फिट होने के लिए इस रूटीन को करें फॉलो, होने लगेंगे पतले

सना का दूसरा सुझाव है कि इस मौसम में उन फलों को खाया जाए जिनमें विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है. इन फलों (Fruits) को खाने पर शरीर एक्सेस हीट से बचता है. विटामिन सी शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में असरदार होती है. वहीं, एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से दूर रखते हैं. 

Advertisement

क्या आप जानते हैं रोजाना दलिया खाने पर शरीर को मिलते हैं कौन-कौनसे फायदे, वजन तक पर दिखता है असर

Advertisement

तीसरा सुझाव है हरी सब्जियां खाना. गर्मियों की डाइट में हरी सब्जियां शामिल करने पर सेहत दुरुस्त रहती है. इन सब्जियों से शरीर को अलग-अलग पोषक तत्व तो मिलते ही हैं. लौकी, परवल, भिंडी और पालक ऐसी ही कुछ हरी सब्जियां हैं जिन्हें खाया जा सकता है. इन सब्जियों में विटामिन, फाइबर, फोलेट, खनिज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है. 

Advertisement
Advertisement

सनस्क्रीन लगाना सना का अगला और आखिरी सुझाव है. जितना जरूरी गर्मियों में स्वास्थ्य का ध्यान रखना है उतनी ही जरूरत त्वचा के सही तरह से ख्याल रखने की भी होती है. त्वचा को धूप से जरूरत से ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए नियमित तौर पर सनस्क्रीन (Sunscreen) लगाना बेहद जरूरी है. सनस्क्रीन अपने स्किन टाइप के अनुसार ही चुनें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article