विज्ञापन

इंसानों जैसे चटर-पटर बोलने लगेगा तोता, बस आज से इस ट्र‍िक से घर पर दें ट्रेन‍िंग

Indian Parrot Talking Tips: क्या आपके घर में भी तोता है, लेकिन वह कुछ बोलता नहीं है, तो उसे बोलना सीखने के लिए आप ये आठ टिप्स अपना सकते हैं.

इंसानों जैसे चटर-पटर बोलने लगेगा तोता, बस आज से इस ट्र‍िक से घर पर दें ट्रेन‍िंग
How do I train a parrot to talk : तोते किस उम्र में बात करना शुरू कर देते हैं.

Indian Parrot Talking Tips: अक्सर घर में लोगों को पेट्स रखना पसंद होता है, कुछ लोग कुत्ते बिल्ली तो कुछ लोग तोता भी रखते हैं. यह तोते बहुत ही क्यूट होते हैं. खासकर इंडियन तोता हरे रंग का होता है, जिनमें काले रंग की धारियां होती हैं. धारियां गले और बॉडी पर होती है. ये तोते इंसानों की तरह ही बोलते हैं. कहते हैं घर में तोते का रखना बहुत शुभ माना जाता है, इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और घर का माहौल भी हेल्दी होता है. अगर आप भी घर में तोता रखना चाहते हैं और उसे जल्दी बोलना सीखाना चाहते हैं, तो यह आठ तरीके (Tote Ko Bolna Sikhane Ke Tarike) अपना सकते हैं. इससे आपका तोता भी इंसानों की तरह ढेर सारी बातें करने लगेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

इस बार मदर्स डे पर मम्मी को हैपी करने के लिए कराएं इन खास जगहों की सैर, भीड़ बढ़ने से पहले करवा लें बुकिंग

तोते को बोलना कैसे सिखाएं (How Train Parrot To Talk Fast)


अगर आप भी घर में तोता पालने की सोच रहे हैं और उसे बोलना सीखाना चाहते हैं, तो इंडियन ब्रीड के तोते चुनें. इन्हें रट्टू तोता भी कहा जाता है और यह इंसानों की तरह बोलना भी सीख जाते हैं. आप उन्हें सिखाने के लिए यह आठ आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

आसान शब्दों से शुरुआत करें
तोते को बोलना सिखाने के लिए शुरुआत में आसान शब्द जैसे हेलो, नमस्ते, टाटा, बाय, गुड बाय, राम-राम और रोज बोले जाने वाले शब्द चुनें, यह शब्द छोटे और स्पष्ट होने चाहिए.

रोजाना एक ही समय पर बोलना सिखाएं
हर दिन एक समय जैसे सुबह या शाम 10-15 मिनट तक तोते को बोलना सिखाएं. यह रेगुलेटरी तोते के दिमाग में उस शब्द को बैठा देती है.

तोते से आंख मिलाकर बात करें
इंसानों की तरह हमें जानवरों से भी आंखों में आंखें डाल कर बात करनी चाहिए. जब आप तोते के सामने आंखों में आंखें डालकर बोलते हैं, तो वह जल्दी समझते है और उस शब्द को लिप्सिंग के जरिए दोहराने की कोशिश भी करते हैं.

एक ही इंसान ट्रेनिंग दें
तोते को ट्रेनिंग देने के लिए एक ही इंसान उसे बोलना सिखाएं, ताकि तोते को कोई कंफ्यूजन ना हो. तोता एक आवाज सुनकर जल्दी रिस्पांस करना शुरू करता है.

तोते के कुछ बोलने पर उसे इनाम दें
जब भी आपका तोता किसी साउंड पर रेस्पॉन्ड करता है या कोई नया शब्द बोलता हैं, तो उसे उसकी पसंदीदा चीज दें. जैसे- तोते को सूरजमुखी के बीज खाना बहुत पसंद होता है, इसलिए आप उन्हें सूरजमुखी के बीज भी दे सकते हैं.

रिकॉर्डिंग सुनाएं
अगर आप तोते को बार-बार कुछ चीज सुनेंगे, तो वह जल्दी बोलना शुरू कर सकता है. आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके दिन में दो से तीन बार चला कर तोते को सुना सकते हैं.

टीवी या मोबाइल से बचाएं
जी हां, अनावश्यक आवाज तोते को डिस्ट्रक्ट कर सकती है और वह गलत शब्द बोलना भी सीख सकता है. ऐसे में तोते को टीवी और मोबाइल से बचाएं और उसे एकांत और शांति में बैठकर ही कुछ बोलना सिखाएं.

पेशेंस से काम लें
तोते को बोलना सिखाना एक धैर्य का काम हो सकता है, इसलिए जल्दबाजी न करें. कुछ तोते कुछ हफ्तों में तो कुछ बोलने में महीनों भी लगा सकते हैं, इसलिए तोते के साथ जबरदस्ती बिल्कुल ना करें.

ध्यान रखने योग्य बातें
तोता हेल्दी और खुश होना चाहिए, उसके पिंजरे को साफ रखना चाहिए. उसे पर्याप्त नींद देनी चाहिए, रोज तोते से प्यार से बात करना चाहिए, तभी वह आपकी बातों का रिस्पांस भी जल्दी करते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com