नाश्ते में खाने के लिए बेस्ट हैं ये फूड्स, अच्छी सेहत के लिए इन चीजों को बना लीजिए डाइट का हिस्सा  

Best Breakfast Options: खानपान में सेहत से भरपूर चीजें शामिल करने पर शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसे फूड्स हैं जिन्हें सुबह के नाश्ते में जरूर शामिल करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Healthy Breakfast Options: फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होना चाहिए सुबह का नाश्ता. 

Healthy Diet: सुबह के नाश्ते को दिन का सबसे जरूरी मील कहा जाता है. सुबह अगर सही चीजों को ब्रेकफास्ट में शामिल ना किया जाए तो कुछ ही देर में भूख लगने लगती है, शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते, ऊर्जा की कमी महसूस होने लगती है और वजन पर बुरा असर पड़ता है सो अलग. ऐसे में सुबह के नाश्ते (Morning Breakfast) का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. यहां ऐसे ही कुछ फूड्स का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें सुबह के समय खाना हेल्दी होता है और इन फूड्स को खाने पर शरीर को अच्छी मात्रा में प्रोटीन (Protein) और फाइबर मिलते हैं जिनका सेवन पाचन को दुरुस्त रखने से लेकर वजन कम करने तक में नजर आता है. आप भी इन फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

Malaika Arora ने बताया एक्ने कम करने का दमदार घरेलू नुस्खा, बस 3 चीजों की पड़ेगी जरूरत 

नाश्ते के सबसे अच्छे ऑप्शंस | Best Breakfast Options

ओट्स 

फाइबर से भरपूर ओट्स को नाश्ते में खाया जा सकता है. ओट्स से पेट तो भरता ही है, साथ ही यह वजन घटाने (Weight Loss) में असरदार साबित होता है. ओट्स को सादा खाने के बजाय इसमें फल, सूखे मेवे या शहद वगैरह डाला जा सकता है. आप चटपटा ओट्स बनाकर भी खा सकते हैं. 

बादाम 

नाश्ते में बादाम को शामिल किया जा सकता है. आप बादाम को सलाद में डाल सकते हैं, स्मूदी बना सकते हैं, शेक्स में डाल सकते हैं या इसे भिगोकर भी खाया जा सकता है. बादाम में फैट्स, ओट्मील और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. 

Advertisement
अंडे 

अंडे सुपरफूड्स की गिनती में आते हैं. अंडे (Eggs) खाने पर पेट लंबे समय तक भरा तो रहता ही है, साथ ही इससे शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी मिल जाता है. अंडे उबालकर खाए जा सकते हैं, इनसे भुजिया बनाई जा सकती है या फिर अंडे का ऑमलेट बनाकर खाया जा सकता है. 

Advertisement
ताजा फल 

सुबह के समय घर से ताजा फल खाकर निकला जा सकता है. ताजे फल विटामिन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इन फलों को खाने पर दिन की ताजगी भरी शुरूआत होती है. 

Advertisement
चिया सीड्स 

ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर चिया सीड्स (Chia Seeds) सेहत को दुरुस्त रखते हैं. चिया सीड्स में फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है. रात के समय चिया सीड्स को बादाम के दूध या दही में भिगोकर रखा जा सकता है. अगली सुबह फलों और सूखे मेवों की टॉपिंग्स के साथ चिया सीड्स खाए जा सकते हैं. 

Advertisement
केला 

नाश्ते में केला खाया जा सकता है. फाइबर और पौटेशियम से भरपूर केले सेहत को दुरुस्त रखते हैं. केले खाने का एक फायदा यह भी है कि इससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है. इस चलते रोजाना 1-2 केले खाए जा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस