पतले-दुबले हैं और बढ़ाना चाहते हैं वजन तो अपना लीजिए ये 5 आदतें, Weight Gain होते नहीं लगेगी देर

Weight Gain Habits: कई आदतें शरीर का वजन बढ़ाने में मदद करती हैं. जानिए किस तरह आसानी से हो सकता है वेट गेन. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Gain Weight: इस तरह बढ़ने लगेगा वजन. 

Weight Gain: शरीर जरूरत से ज्यादा पतला हो या फिर आप अंडरवेट (Underweight) हैं तो इसका असर सेहत पर भी पड़ता है. बहुत से लोग वजन बढ़ाने की कोशिश में बहुत सारा खाने-पीने लगते हैं जिससे पाचन बिगड़ जाता है लेकिन वजन जस का तस बना रहता है. ऐसे में यह वजन बढ़ाने की जद्दोजहद मुसीबत का सबब लगने लगती है. हालांकि, जिस तरह वजन घटाने के लिए सही डाइट और जीवनशैली दोनों की ही जरूरत होती है उसी तरह वजन बढ़ाने के लिए भी रोजमर्रा की आदतों पर ध्यान देना जरूरी होता है. जानिए किस तरह बढ़ाया जा सकता है वजन. 

रोजाना सुबह इन बीजों का पानी पीना कर दिया शुरू तो पिघलने लगेगी पेट की चर्बी, पाचन भी रहेगा ठीक 

वजन बढ़ाने वाली आदतें | Weight Gain Habits 

स्मूदी और शेक्स भी पिएं 

वजन बढ़ाने में अपने रोजमर्रा के खाने के अलावा स्मूदी और शेक्स वगैरह पिया जा सकता है. स्मूदी और शेक्स में कैलोरी ज्यादा होती है और शरीर को पोषक तत्व भी अच्छी मात्रा में मिल सकते हैं. आप केले का शेक (Banana Shake) बनाकर पी सकते हैं जिसमें बादाम डाला जा सकता है. स्मूदी बनाते हुए उसमें छुआरे या फिर काजू वगैरह भी डाले जा सकते हैं. 

Advertisement

White Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बाल

एक्सरसाइज करें 

हमें लगता है कि एक्सरसाइज सिर्फ पतले होने के लिए ही की जाती है जबकि ऐसा नहीं है. मोटे होने या कहें वजन बढ़ाने के लिए भी एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है. मसल्स बनाने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की जा सकती है. एक्सरसाइज (Exercise) करने पर भूख भी बढ़ती है.

Advertisement
खाने से पहले ना पिएं पानी 

असल में खाने से पहले जरूरत से ज्यादा पानी पी लिया जाए तो पेट पहले ही भरा हुआ महसूस करता है जिससे ज्यादा खाना खाने का मन नहीं करता. अगर आप पहले से पतले हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पूरी कैलोरी की जरूरत होगी. इसीलिए पानी पीकर खाना खाने की आदत से परहेज करें. 

Advertisement
नींद लें पूरी 

मसल्स ग्रोथ (Muscle Growth) के लिए पूरी नींद लेने को भी जरूरी समझा जाता है. अगर आपकी नींद पूरी होगी तो शरीर में खाना लगेगा भी और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी. 

Advertisement
थोड़ा ज्यादा खाएं 

जब वजन घटाने की बात आती है तो पोर्शन कंट्रोल के लिए कहा जाता है. इसी तरह जब वजन बढ़ाना हो तो प्लेट का साइज और खाने की मात्रा ज्यादा होने पर तेजी से असर दिखता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित
Topics mentioned in this article