चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगा लिया दूध तो ब्लीच, फेस पैक और क्लेंजर की नहीं पड़ेगी जरूरत

Milk Benefits For Skin: चेहरे पर अलग-अलग तरीकों से दूध लगाया जा सकता है. स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने का आसान सा नुस्खा आपकी अपनी रसोई में ही है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Milk For Face: स्किन केयर में इस तरह शामिल करें दूध. 

Skin Care: दूध हमारे खानपान का एक अहम हिस्सा है. सेहत के लिए दूध के फायदों की गिनती भी बहुत ही लंबी है, लेकिन क्या कभी आपने दूध को स्किन केयर का हिस्सा बनाया है. असर में चेहरे पर सादा दूध (Milk) लगा लेना भर ही काफी नहीं है. चेहरे की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने में दूध का तरह-तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयां, डेड स्किन सेल्स और रूखापन हटाने के साथ ही चमक और निखार (Glow) पाने के लिए चेहरे पर लगाएं. एक्ने और एजिंग से परेशान लोग भी दूध के फायदे उठा सकते हैं. 

त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करता है बेसन, जानिए चेहरे पर लगाने के लिए कैसे बनाएं Besan के 5 फेस पैक्स 


चेहरे पर दूध लगाने के 5 तरीके | 5 Ways To Apply Milk On Skin 

क्लेंजर 


चेहरे पर फेस वॉश से भी ज्यादा अच्छा असर दिखाता है दूध का यह क्लेंजर. एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें रूई डुबो लें. पूरे चेहरे पर इस दूध को लगाएं और हल्के हाथों से मलने के बाद धो लें. चेहरा मलते हुए आप मैल छूटता हुआ भी साफ देख पाएंगे. 

Advertisement

फेस टोनर 


दूध से टोनर बनाना बेहद आसान है. टोनर का इस्तेमाल स्किन को क्लेंज करने के बाद किया जाता है. यह चेहरे पर बची-कुची अशुद्धियों को भी दूर कर देता है. टोनर (Milk Toner) बनाने के लिए 2 चम्मच दूध में 5 से 6 बूंदे गुलाबजल की डाल लें. इसे चेहरे पर रूई की मदद से लगाएं. आप चाहें तो इसे लगाने के कुछ देर बाद चेहरा धो भी सकते हैं. 

Advertisement

स्क्रब


डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के लिए इस स्क्रब को बनाकर लगाएं. दूध और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर उंगलियों से चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलकर धो लें. इससे एंटी-एजिंग फेस मास्क भी बनाया जा सकता है. मास्क के लिए 3 चम्मच दूध में 2 चम्मच दही मिलाएं और चेहरे पर 20 मिनट के करीब लगाकर रखें. अब ठंडे पानी से चेहा धो लें. आप इस मास्क को अच्छे रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में 2 बार लगाकर रख सकते हैं. 

Advertisement

ब्लीच 


टैनिंग हटाने के लिए दूध को फेस ब्लीच (Bleach) की तरह लगाएं. इस नेचुरल ब्लीच को बनाने के लिए दूध और टमाटर के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 1 बार इसका इस्तेमाल करने पर अच्छा असर दिखता है. 

Advertisement

फेस पैक 


दूध में हल्दी मिलाएं और चेहरे पर रूई से लगा लें. इसके अलावा एक दूसरा फेस पैक भी बनाया जा सकता है जो दूध और बेसन से बनाया जा सकता है. 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं और हल्की हल्दी भी डाल लें. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.

Kajol की लाडली Nysa Devgan फैशन के मामले में नहीं हैं किसी से कम, देखिए 5 सबसे स्टाइलिश लुक्स 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: नतीजों से पहले हो रही घबराहट! BJP प्रत्याशी Yogesh Sagar से खास बातचीत
Topics mentioned in this article