बालों में इन 5 तरीकों से लगा लिया दही तो एक नहीं अनेक दिक्कतें हो जाएंगी दूर, इस तरह बनाएं Curd Hair Mask 

Curd Hair Mask: एक दही बालों की अनेक दिक्कतों को दूर कर देता है. रूसी से लेकर बेजान बालों तक की परेशानी दही से छूमंतर हो जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बालों में इन 5 तरीकों से लगा लिया दही तो एक नहीं अनेक दिक्कतें हो जाएंगी दूर, इस तरह बनाएं Curd Hair Mask 
Curd For Hair Problems: इस तरह बनाएं दही से हेयर मास्क. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बालों पर अच्छा असर दिखाता है दही.
कई दिक्कतों से मिलती ही निजात.
बालों पर इसे लगाना भी है आसान.

Hair Care: जिस तरह से दही को अलग-अलग तरीकों से खाया जाता है उसी तरह बालों के लिए भी दही को तरह-तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. सिर्फ बालों से रूसी (Dandruff) हटाने में ही दही का अच्छा असर नहीं दिखता बल्कि यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. लगातार झड़ रहे बालों की दिक्कत दूर करने में भी दही का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. स्कैल्प पर जमी गंदगी और बिल्ड अप (Build Up) से भी दही का हेयर मास्क ही छुटकारा दिलाएगा. यहां जानिए दही से बनने वाले 5 हेयर मास्क जो बालों को किसी हेयर ट्रीटमेंट जैसा ही खूबसूरत बना देंगे. 

कमर दर्द से छुटकारा दिलाते हैं ये 5 घरेलू उपाय, Back Pain की दिक्कत हो जाएगी तेजी से दूर 

दही के 5 हेयर मास्क | 5 Curd Hair Mask

 

अंडा और दही 


एक अंडा लें और उसमें एक कप दही मिला लें. इस मिश्रण को बालों में 20 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इससे बालों को चमक और जरूरी प्रोटीन मिलेगा जो बालों को मजबूती देने में सहायक है. 

नारियल तेल और दही 


एक कप दही में 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इस हेयर पैक (Hair Pack) को बालों पर 20 मिनट रखें और फिर धो लें. बिल्ड-अप हटाने के लिए यह मास्क सबसे असरदार है. 

Advertisement

दही और नींबू 


डैंड्रफ और गंदगी से छुटकारा पाने के लिए इस हेयर मास्क को लगाएं. एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इसे बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोएं. इसे लगाने के बाद सिर धोएंगे तो रूसी कुछ ही हेयर वॉश (Hair Wash) के बाद पूरी तरह हट जाएगी. 

Advertisement

दही और शहद 


शहद बालों को मुलायम बनाकर चमक लाता है तो दही बेजान बालों में जान भर देता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए आधा कप दही में 2 चम्मच शहद मिला लें. शहद ऑर्गेनिक हो तो और भी बेहतर है. इसे बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

दही और एलोवेरा 


एलोवेरा और दही स्कैल्प पर हो रही खुजली को दूर करने में सबसे असरदार है. इसके अलावा बालों को झड़ने से रोकने के लिए भी इस हेयर पैक को लगा सकते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान है. आधा कप दही में 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाएं और बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोएं. 

Advertisement

Parenting Tips: बच्चा होता जा रहा है जिद्दी और नहीं सुनता आपकी बात, तो बड़े काम के साबित होंगे ये टिप्स 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
IPL 2025: SRH ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, पहली बार CSK को Chepauk पर हराया
Topics mentioned in this article