ठंड के मौसम में तेजी से कम होता है बॉडी वेट, ये 5 टिप्स आजमाकर आप भी घटा सकते हैं वजन

Weight Loss Tips: शरीर के बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए कुछ छोटे-छोटे काम भी बड़ा असर दिखा सकते हैं. यहां ऐसे ही कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जो वेट लॉस में फायदेमंद होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Lose Weight: सर्दियों में इस तरह कम होने लगेगा वजन. 

Weight Loss: वजन घटाना आसान काम नहीं है और लोगों को अक्सर ही वेट लॉस करने के लिए तरह-तरह की जद्दोजहद करनी पड़ जाती है. कई बार तो व्यक्ति स्ट्रिक्ट डाइट भी अपना लेता है मगर वजन कम होने का नाम नहीं लेता. लेकिन, सर्दियों में कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा जाए तो वजन घटाना आसान हो जाता है. इससे शरीर की चर्बी (Body Fat) तो कम होती ही है, साथ ही बॉडी टोंड होने लगती है. ऐसे में वजन कम करने के लिए कौनसी आदतें सर्दियों के मौसम में अपनाई जा सकती हैं और किस तरह वेट लॉस किया जा सकता है जानिए यहां. 

तड़के में इस्तेमाल होने वाले इस मसाले से दूर होती है कब्ज, गैस और बढ़ते वजन की दिक्कत, जानें इसका नाम 

सर्दियों में कैसे कम करें वजन | How To Lose Weight In Winter 

गर्म पानी पीना करें शुरू 

आप दिनभर में जो कुछ भी खाते हैं उसके 20 मिनट बाद हल्का गर्म पानी पी सकते हैं. गर्म पानी पीने पर शरीर से टॉक्सिंस निकलते हैं. इससे फैट बर्न होने में मदद मिलती है. गर्म पानी पीते रहने पर वजन कम होने के साथ ही सेहत दुरुस्त रहने में मदद मिलती है. खासतौर से सर्दियों में गर्म पानी (Warm Water) पीते रहने पर ठंड लगने की संभावना कम रहती है. 

Advertisement
ऐसे करें सुबह की शुरूआत 

सुबह उठने के बाद खाली पेट गर्म पानी, जीरा पानी, शहद और नींबू वाला पानी या फिर चिया सीड्स का पानी पिया जा सकता है. ये सभी पानी वजन कम करने में असरदार होते हैं. इनसे फैट बर्न (Fat Burn) होने लगता है. सुबह इन वेट लॉस ड्रिंक्स को पीने के बाद आधे घंटे तक कुछ खाएं या पिएं नहीं. 

Advertisement
वॉक करना है जरूरी 

सर्दियों में बिस्तर से उठने का भी मन नहीं करता तो ऐसे में एक्सरसाइज करना तो बहुत बड़ा काम लगने लगता है. लेकिन, थोड़ी बहुत वॉक करना बेहद फायदेमंद होता है. इससे शरीर को शेप में आने में मदद मिलती है. वॉक करने पर बॉडी टोंड होने लगती है. आप कुछ खाने के बाद 20 मिनट वॉक कर सकते हैं या फिर रात में एक घंटे तक वॉक (Walk) जरूर करें. वेट लॉस होने लगेगा. 

Advertisement
नींद लें पूरी 

सर्दियों में सुबह जल्दी उठना पड़ता है और रातें छोटी होती हैं जिससे कई बार व्यक्ति की नींद पूरी नहीं हो पाती है. लेकिन, कोशिश करें कि आप 8 घंटे की पूरी नींद लें. नींद की कमी मेटाबॉलिज्म को स्लो बना देती है जिससे वजन बढ़ भी सकता है. इसीलिए नींद पूरी करना बेहद जरूरी होता है. 

Advertisement
खाने पर करना होगा कंट्रोल 

वजन कम करने के लिए खाने में कुछ बदलाव करने तो जरूरी होते हैं. इस मौसम में हलवा, पूरी और परांठे खाने बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. लेकिन, कोशिश करें कि ये चीजें आप सीमित मात्रा में ही खाएं. इनका बहुत ज्यादा सेवन करने पर वजन में इजाफा हो सकता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: Shiv Sena नेता की Car के Horn बजाने से भड़के लोग, किया पथराव मचा बवाल | Jalgaon