पुरुषों में हाई ब्लड प्रेशर के दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, समय रहते इस तरह कर लें पहचान 

अक्सर ही लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत होते हुए भी पता नहीं होता कि उन्हें यह दिक्कत है. ऐसे में शरीर पर कुछ संकेत देखकर हाई बीपी की पहचान की जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्लड प्रेशर बढ़ जाने पर शरीर पर दिखने लगते हैं कुछ इस तरह के लक्षण. 

High Blood Pressure: हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत से जुड़ी सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि लोगों को अक्सर इस बात का पता ही नहीं होता कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो गई है. हाई बल्ड प्रेशर ऐसी दिक्कत है जो दुनियाभर में करोड़ों लोगों को प्रभावित करती है. अगर हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत को लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहा जाए तो इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में वक्त रहते हाई ब्लड प्रेशर (High BP) की पहचान करना और इससे निजात पाने के तरीके ढूंढना जरूरी होता है. यहां जानिए किस तरह पुरुष हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण पहचान सकते हैं. 

गर्मियों में खाने के लिए बेहद अच्छे हैं ये लो कैलोरी फूड्स, वजन होता है काम और पाचन भी रहेगा अच्छा 

पुरुषों में हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण | High Blood Pressure Symptoms In Men 

सीने में दर्द होना हाई ब्लड प्रेशर के शुरूआती लक्षणों में शामिल है. अगर आपको अक्सर ही सीने में दर्द (Chest Pain) महसूस होता है तो यह हाई ब्लड प्रेशर और दिल संबंधी बीमारियों का संकेत हो सकता है. 

Advertisement

ब्लड प्रेशर बढ़ने पर लगातार सिर में दर्द बना रहता है. सिर में दर्द होने के यूं तो कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन हाई ब्लड प्रेशर भी सिरदर्द की वजह हो सकता है. 

Advertisement

क्या चेहरे पर घी लगाना सही है, जानिए स्किन केयर में क्या असर दिखा सकता है Ghee का इस्तेमाल

सांस लेने में दिक्कत महसूस होना भी हाई बीपी के शुरूआती लक्षणों में शामिल है. बार-बार सांस फूलना और सांस लेते समय सीने में दर्द होना हाई ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है. 

Advertisement

हाइपरटेंशन (Hypertension) के कारण देखने में परेशानी होने लगती है. जिन पुरुषों को धुंधला नजर आने लगा है या फिर देखने संबंधी दिक्कतें होने लगी हैं उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की जांच करवा लेनी चाहिए. 

Advertisement

हाई ब्लड प्रेशर के कारण नाक से खून बहने लगता है. जब ब्लड प्रेशर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है तो नाक से खून बहना और सामान्य हो जाता है. ऐसे में ब्लड प्रेशर की जांच करवाना और चिकित्सक से तुरंत संपर्क करना जरूरी होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411
Topics mentioned in this article