दूसरों के सामने बात करने में होती है झिझक, तो इन 5 पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट टिप्स को देखें आजमाकर

Personality Development: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी बात रखने या किसी से बात करने से पहले सौ बार सोचते हैं और कोंफिडेंट महसूस नहीं कर पाते तो यहां दिए गए टिप्स आपके लिए ही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Personality Development Tips: इन टिप्स से दूर होगी झिझकने की आदत. 

Personality Development: व्यक्ति का कोंफिडेंस उसके बात करने के तरीके, उठने-बैठने और व्यवहार (Behaviour) से जुड़ी छोटी-बड़ी चीजों से झलकता है. लेकिन, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें किसी को हैलो कहने से लेकर प्रजेंटेशन देने या फिर किसी के सामने अपनी बात रखने में भी हिचकिचाहट महसूस होती है. इस झिझक का कारण कोंफिडेंस (Confidence) की कमी हो सकती है जिसे बढ़ाने में पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट के कुछ सामान्य टिप्स आपके बेहद काम आएंगे. इन्हें आजमाकर आप भी खुद में बदलाव देख पाएंगे.

Deepika Padukone या Janhvi Kapoor की ड्रेस ने अवॉर्ड्स में मारी बाजी, आप किस सेलेब्रिटी लुक को करना चाहेंगी ट्राई


कोंफिडेंस बढ़ाने के लिए पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट टिप्स | Personality Development Tips To Boost Confidence 

पॉजीटिव सेल्फ टॉक 


आत्मविश्वास बढ़ाने और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए आपका खुद से पॉजीटिव तरीके से बात करना बहुत जरूरी है. खुद को ही जब आप मन ही मन बुरा कहते हैं तो यह झिझक, बेचैनी और नेगेटिविटी आपकी पर्सनैलिटी में और बातों में भी झलकने लगती है. इसी का नतीजा होता है कि आप किसी के आगे अपनी बात रखने से पहले ही खुद को इतना डाउन फील करवा लेते हैं कि कुछ भी कहते समय आपको कोंफिडेंट फील ही नहीं होता. 'मुझसे नहीं हो पाएगा' के बजाय खुद से कहें कि 'हां, मैं यह कर लूंगा'.

कंफर्टेबल महसूस करें 


व्यक्ति को क्या पहनना चाहिए, ट्रेंडी या बेसिक यह उसकी खुद की मर्जी और पसंद है. इसीलिए हमेशा कोशिश करें कि आप चाहे जिस भी तरह के कपड़े पहनें या तैयार हों उसमें कंफर्टेबल महसूस करें. आप कंफर्टेबल होंगे तो आपको सेल्फ कोंफिडेंस भी फील होगा. कोंफिडेंट रहेंगे तो जाहिर सी बात है हर काम आसान लगने लगेगा. 

बॉडी लैंग्वेज 


अपनी बॉडी लैंग्वेज (Body Language) पर काम करना भी जरूरी है. आपकी बॉडी लैंग्वेज देखकर ही सामने वाले व्यक्ति को आप पर विश्वास होने लगता है या वह आप में दिलचस्पी लेने लगता है जिसका फायदा उठाकर आप अपनी बात रख सकते हैं. खड़े हों तो टेढ़े-मेढ़े ना दिखें, हाथों को जेब में डालकर ना रहें, बैठे-बैठे पैर ना हिलाते रहें और बात करते समय सामने वाले व्यक्ति से नजरें मिलाना बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी कुछ अहम बाते हैं. 

पढ़ना शुरू करें 

आप सोच रहे होंगे कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में पढ़ना कहां से आ गया. असल में जितना आप पढ़ेंगे उतनी ही बातें आपके पास होंगी, उतना ही ज्ञान (Knowledge) आपको मिलेगा और बोलने के लिए क्या सही है क्या नहीं इसकी समझ भी आपको आ ही जाएगी. जिसमें ज्ञान और कोंफिडेंस दोनो हो वह हर स्थिति को हैंडल कर सकता है. 

Advertisement

हड़बड़ाहट करें दूर 


कई बार व्यक्ति में कोंफिडेंस होता है लेकिन नजर नहीं आता. ऐसा हड़बड़ाहट के कारण हो सकता है. हड़बड़ाने वाला व्यक्ति या हर बात को लंबा-चौड़ा खींचने या यहां-वहां की बातें करने वाला व्यक्ति भी अपनी बात किसी के सामने रखने में मुश्किल महसूस कर सकता है. 

World Toilet Day: कब है टॉयलेट डे और क्यों मनाते हैं यह दिन, दुनिया के 10 अजीबोगरीब म्यूजियम में से एक है दिल्ली में 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Umrah करने Mecca Medina पहुंचे AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, VIDEO देख क्या बोले लोग
Topics mentioned in this article