सुबह की ये 5 आदतें घटा देंगी बुरा कॉलेस्ट्रोल, High Cholesterol से परेशान लोगों को जरूर रखना चाहिए इन बातों का ध्यान 

Bad Cholesterol: गंदा कॉलेस्ट्रोल एक नहीं बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनता है. ऐसे में अगर आप भी बढ़ते कॉलेस्ट्रोल से तंग हैं तो यहां जानिए कौनसी छोटी-बड़ी आदतें कॉलेस्ट्रोल को कम करने में असर दिखाती हैं. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
H

Cholesterol Problem: शरीर को सही तरह से काम करने के लिए कॉलेस्ट्रोल की जरूरत होती है. कॉलेस्ट्रोल एक तरह का वैक्सी पदार्थ होता है जो शरीर की हर कोशिका में पाया जाता है. लेकिन, दिक्कत तब आती है जब कॉलेस्ट्रोल जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगता है और अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह बनना शुरू हो जाता है. गंदा कॉलेस्ट्रोल (Bad Cholesterol) रक्त धमनियों में जमकर उन्हें अवरुद्ध करने लगता है जिससे खून सही तरह से बहने में दिक्कत आती है. ऐसे में गंदा कॉलेस्ट्रोल शरीर में जमने लगता है और हाथ-पैरों में दर्द, दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक तक की नौबत आ जाती है. इस गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में रोजमर्रा की कुछ आदतें, जीवनशैली में बदलाव और खानपान में सुधार मददगार साबित होते हैं. यहां जानिए किस तरह कम हो सकता है शरीर में जमने वाला गंदा कॉलेस्ट्रोल. 

सादे पानी की जगह इस अनाज के पानी से धोकर देख लीजिए चेहरा, स्किन 3 दिनों में दिखने लगेगी चमकदार

गंदे कॉलेस्ट्रोल के घरेलू उपाय | Bad Cholesterol Home Remedies 

शुरूआत करें गर्म पानी से 

अपने दिन की शुरूआत आप गर्म पानी को पीकर कर सकते हैं. सुबह हल्के गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पिया जाए तो पाचन बेहतर होता है और कॉलेस्ट्रोल कम होने में भी असर नजर आने लगता है. नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो एलडीएल (LDL) यानी बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में असरदार है. 

Advertisement
प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाना 

व्यस्त जीवनशैली के चलते हम कई बार ताजा खाने के बजाय पैकेट और डिब्बाबंद फूड्स को खानपान का हिस्सा बनाने लगते हैं. इससे कॉलेस्ट्रोल बढ़ सकता है. खासकर पैकेट वाले स्नैक्स, फास्ट फूड्स और शुगरी ड्रिंक्स से खासा दूरी बनाने की जरूरत होती है. 

Advertisement
इस तरह का हो नाश्ता 

कोशिश करें कि नाश्ते में उन फूड्स को शामिल किया जाए तो कॉलेस्ट्रोल मैनेज करने में मददगार हो. कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए अनाज, फल, सब्जियां और ताजा चीजों को शामिल किया जा सकता है जिनमें फाइबर की अच्छी मात्रा हो. फाइबर से भरपूर नाश्ता (Breakfast) कॉलेस्ट्रोल घटाने में असर दिखाता है. 

Advertisement
थोड़ी बहुत एक्सरसाइज 

सुबह के समय अगर रोजाना थोड़ी बहुत एक्सरसाइज की जाए तो कॉलेस्ट्रोल घट सकता है. आधा घंटा लो इंटेस एक्सरसाइज या फिर साइकलिंग, वॉकिंग (Walking) और कार्डियो भी अच्छा असर दिखाता है. इससे रक्त में जमा गंदा कॉलेस्ट्रोल पिघलने लगता है. 

Advertisement
ग्रीन टी पी सकते हैं 

सुबह के समय दूध वाली चाय के बजाय ग्रीन टी (Green Tea) पीने की आदत डाली जा सकती है. ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और इसमें बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करने वाले पावरफुल तत्व होते हैं. एक कप ग्रीन टी शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे देती है. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन कम होने में भी असर नजर आने लगता है. 

Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Vidisha Rail Factory: युवा रोजगार के लिए कर रहे हैं पलायन, 'शो पीस' बना रेल कारखाना | NDTV India
Topics mentioned in this article