कभी भी होने लगता है तनाव और काम में नहीं लग पाता ध्यान, तो ये 5 स्ट्रेस कम करने वाले फूड्स खा सकते हैं आप 

Stress Reducing Foods: खाने की ऐसी बहुत सी चीजे हैं जिन्हें खाने पर तनाव कम होने में मदद मिलती है. इन फूड्स को आप स्ट्रेस होने पर कभी भी खा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods To Reduce Stress: तनाव कम करने के लिए आप भी खाना शुरू कर दीजिए ये फूड्स. 

Healthy Foods: ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे तनाव ना होता हो. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और कभी ना खत्म होने वाला काम तनाव की वजह बनते हैं. तनाव (Stress) होने पर व्यक्ति शारीरिक रूप से भी बीमार महसूस कर सकता है. तनाव में इमोशनली भी एग्जॉस्टेड फील होता और सिर में दर्द महसूस होता है सो अलग. तनाव की स्थिति में किसी भी काम में ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा देखा जाए तो तनाव कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनता है. बहुत से लोगों को तनाव के कारण बाल झड़ने और शरीर के कई हिस्सों में दर्द की शिकायत भी रहने लगती है. ऐसे में अपने खानपान में आप ऐसी चीजों को शामिल कर सकते हैं जिनका असर स्ट्रेस कम करने में कमाल का नजर आता है. तनाव कम करने वाले ये सुपरफूड्स (Superfoods) कौन-कौनसे हैं जानिए यहां. 

बालों की काया पलट कर सकता है यह लाल रंग का फूल, जानिए Hair Growth के लिए कैसे करें इस्तेमाल

तनाव कम करने वाले फूड्स | Foods That Reduce Stress 

डार्क चॉक्लेट 

तनाव कम करने में डार्क चॉक्लेट (Dark Chocolate) का असर देखा जाता है. अगर आपको तनाव महसूस होता है तो आप डार्क चॉक्लेट का सेवन कर सकते हैं. डार्क चॉक्लेट कॉर्टिसोल हार्मोन रिलीज को धीमा करता है जिससे तनाव कम महसूस होता है. इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है. 

Advertisement
हरी पत्तेदार सब्जियां 

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे केल और पालक स्ट्रेस कम करने वाले फूड्स में शामिल हैं. पत्तेदार सब्जियों में फोलेट और विटामिन होते हैं जो फील गुड केमिकल्स डोपामिन और सेरोटोनिन को प्रोड्यूस करने में मदद करते हैं. 

Advertisement
सूखे मेवे 

सूखे मेवों में बी विटामिंस, हेल्दी फैट्स और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है. खासकर मैग्नीशियम स्ट्रेस को कम करने और रेग्यूलेट करने में सहायक साबित होता है. इस चलते तनाव की स्थिति में सूखे मेवों (Dry Fruits) का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

बीज 

चिया सीड्स और अलसी के बीजों का सेवन तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक साबित होता है. बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो सेल्युलर स्ट्रक्चर और फंक्शन में मदद करते हैं. इन बीजों को ग्रीक योगर्ट के साथ खाना फायदेमंद होता है. 

Advertisement
एवोकाडो 

एवोकाडो में एसेंशियल विटामिन और खनिज होते हैं. इनमें विटामिन सी, ई, के और बी-6 के साथ-साथ रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलेट, मैग्नीशियम और पौटेशियम की अच्छी मात्रा होती है. स्ट्रेस कम करने में एवोकाडो सुपरफूड साबित होते हैं. 

ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो खाना शुरू कर दीजिए इस एक फल के पत्ते, Blood Pressure में मिलेगी राहत 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article