वजन घटाना चाहते हैं तो हेल्दी लगने वाले इन 5 फूड्स को खाना कर दीजिए बंद, न्यूट्रिशनिस्ट ने दी सलाह

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कि कुछ फूड्स हेल्दी लगते जरूर हैं मगर होते नहीं हैं. हेल्दी लगने वाले इन फूड्स को खाने पर वजन कम होने के बजाय बढ़ भी सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वजन घटाना चाहते हैं तो कुछ चीजों से परहेज करना है बेहद जरूरी. 

Unhealthy Foods: व्यक्ति अगर वजन घटाने की कोशिश करता है तो अपने खानपान पर ध्यान देना भी शुरू कर देता है. मकसद यही होता है कि ज्यादा से ज्यादा सेहतमंत, लो फैट और प्रोटीन वाली चीजों को खानपान का हिस्सा बनाया जाए जिससे वजन तेजी से कम होने लगे. आजकल बाजार में भी ऐसी कई चीजें मिलती हैं जिनपर हेल्दी तो लिखा होता है लेकिन वजन घटाने (Weight Loss) की बात आती है तो ये चीजें वजन कम करने के बजाय वजन के बढ़ने का कारण बन सकती हैं. अपने एक वीडियो में न्यूट्रिशनिस्ट सिमरन चौपड़ा ऐसे ही कुछ फूड्स का जिक्र कर रही हैं जो लगते तो हेल्दी हैं मगर होते नहीं हैं. न्यूट्रिशनिस्ट इन फूड्स को वेट लॉस डाइट में शामिल ना करने की सलाह देती हैं. 

प्रोटीन की सबसे अच्छी स्त्रोत हैं ये 8 चीजें, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए नाम और सेवन के फायदे

हेल्दी लगने वाली अनहेल्दी चीजें 

एनर्जी बॉल्स या एनर्जी बार्स - बाजार में कई तरह के एनर्जी बार्स (Energy Bars) वगैरह मिलते हैं जिन्हें इंस्टेंट स्नैक्स की तरह खाया जाता है. लेकिन, आमतौर पर इन स्नैक्स में 100 या उससे ज्यादा कैलोरी होती हैं. इनमें हाई शुगर भी होती है. इसीलिए इनके सेवन से परहेज करना जरूरी होता है. 

स्मूदी बॉल 

सुनने में लगता है कि स्मूदी बॉल्स बेहद हेल्दी होते हैं और वजन घटाने के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. इन स्मूदी बॉल्स में 700 तक कैलोरी होती हैं और इनका शुगर कंटेंट भी ज्यादा होता है. ऐसे में अलग से कैलोरी का ध्यान रखते हुए स्मूदी बॉल तैयार करने चाहिए. 

Advertisement
ग्रेनोला

आमतौर पर ग्रेनोला में हाई कैलोरी और हाई शुगर (High Sugar) होती है. ग्रेनोला खाने के बजाय घर पर ही सीरियल मिक्स बनाकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. चीनी का इस्तेमाल करने के बजाय सीरियल मिक्स में हल्का शहद या कुछ फल मिलाकर भी खाए जा सकते हैं.

Advertisement
डाइट फूड 

न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि जिन फूड्स पर डाइट फूड का लेबल लगा होता है वो मार्केटिंग का नमूना भर होते हैं. इनमें आम कैलोरी जितनी ही कैलोरी होती हैं. इन डाइट फूड्स का एक नुकसान यह भी है कि लोग बहकावे में आकर इन्हें ज्यादा खाने लगते हैं. 

Advertisement
चिक्की 

बहुत से लोग मूंगफली और गुड़ या चीनी से बनने वाली चिक्की को हेल्दी समझकर अपनी वेट लॉस डाइट (Weight Loss Diet) में शामिल कर लेते हैं. इनमें हाई शुगर होती है जो सेहत के लिए कई तरह से नुकसानदायक हो सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots
Topics mentioned in this article