एसिडिटी और कब्ज जैसी दिक्कतों से पाना है छुटकारा तो रसोई की ये 5 चीजें आएंगी काम, पेट रहेगा एकदम स्वस्थ 

Foods For Acidity: खानपान की ऐसी बहुत सी चीजे हैं जो पाचन को बेहतर रखने में सहायक साबित होती हैं. इन फूड्स से कब्ज की दिक्कत से भी मिल जाती है राहत. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Constipation Home Remedies: कब्ज और एसिडिटी जैसी पेट की दिक्कतें कुछ फूड्स से होगी दूर. 

Healthy Foods: पाचन संबंधी दिक्कतें कभी भी और किसी को भी हो सकती हैं. इन दिक्कतों में पेट फूलना, एसिडिटी, जी मिचलाना और कब्ज (Constipation) आदि शामिल हैं. कब्ज और एसिडिटी की बात करें तो यह दोनों ही दिक्कतें पेट से जुड़ी हैं लेकिन अलग-अलग हैं. एसिडिटी ऐसा खाना खाने पर होती है जो जरूरत से ज्यादा मसालेदार और तेल से भरा हुआ हो या फिर पेट में एसिडिट गैसेस बनाता हो. वहीं, जब मलत्याग करने में दिक्कत होने लगती है, मल कड़ा हो जाता है और पेट हल्का करने के लिए बाथरूम में घंटों तक बैठे रहना पड़ता है तो उसे कब्ज की दिक्कत कहते हैं. अगर आप भी एसिडिटी (Acidity) और कब्ज जैसी पेट की दिक्कतों से परेशान हैं तो यहां जानिए खाने की कौनसी चीजें पेट के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं. 

ओट्स से बनने वाला यह फेस मास्क चेहरे से हटा देगा टैनिंग, धूप से हुई डार्कनेस होगी दूर, निखर जाएगी स्किन

कब्ज और एसिडिटी से छुटकारा दिलाने वाले फूड्स | Foods For Acidity And Constipation Relief 

दही 

दही पाचन को बेहतर रखने वाला फूड है. दही में कई प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं और खासकर पेट को अच्छा रखते हैं. इसे रायता बनाकर भी डाइट में शामिल किया जा सकता है और सादा दही भी खा सकते हैं. 

Advertisement

पेट की चर्बी कम करने के लिए रोज सुबह पी सकते हैं ये 3 ड्रिंक्स, Belly Fat से मिल जाएगा छुटकारा 

Advertisement
हरी पत्तेदार सब्जियां 

खानपान में अक्सर ही हरी पत्तेदार सब्जियों (Leafy Green Vegetables) को शामिल करने की सलाह दी जाती है. हरी पत्तेदार सब्जियों से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं जैसे विटामिन, कैल्शियम और आयरन आदि. पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए इन सब्जियों का सेवन बझिझक किया जा सकता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

ओट्स 

पूर्ण अनाज वाले फाइबर से भरपूर फूड्स को डाइट का हिस्सा बनाने पर कब्ज (Constipation) की दिक्कत दूर होने में मदद मिल सकती है. फाइबर मल को भारी करने का काम करता है जिससे मलत्याग सुचारु रूप से हो सकता है. डाइटरी फाइबर को पेट की कई दिक्कतों में अच्छा मानते हैं और इससे वजन कम होने में भी सहायता मिलती है. व्हीट ब्रेड, किनोआ, ज्वार, बाजरा, ब्राउन राइस और ओट्स खाए जा सकते हैं. 

Advertisement
केला 

पाचन को अच्छा रखने के लिए अपने खानपान में केले (Banana) को शामिल किया जा सकता है. केला पेक्टिन का अच्छा स्त्रोत है. इसे खाने पर पेट की अच्छी सफाई हो जाती है. कब्ज जैसी दिक्कत हो तो केले को इसके फाइबर कंटेंट को देखते हुए भी खाया जा सकता है. आप केले को सादा भी खा सकते हैं या बनाना शेक, पाई या फिर केले का सलाद बनाकर भी मजा उठाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Australia को हरकार पांचवी बार Champions Trophy के Final में पहुंची Team India
Topics mentioned in this article