फाइबर से भरपूर ये 5 चीजें खाना कर दीं शुरू तो घटने लगेगा वजन, पेट की चर्बी भी हो जाएगी कम 

Weight Loss Foods: खानपान में अक्सर ही ऐसी चीजों को शामिल करने की कोशिश की जाती है जो वजन कम करने में असरदार हों. यहां भी कुछ ऐसे ही फूड्स दिए जा रहे हैं जो फाइबर से भरपूर होते हैं और वजन कम करने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss Diet: जानिए क्या खाने पर कम होने लगेगा वजन.

Healthy Foods: पाचन से जुड़ी दिक्कते हों या फिर वजन घटाना हो, फाइबर का सेवन बेहद फायदेमंद साबित होता है. फाइबर से भरपूर फूड्स पेट की सेहत को अच्छी रखते हैं. इन फूड्स को पचाना आसान होता है और साथ ही फाइबर कब्ज जैसी दिक्कतों को दूर रखने में असरदार होता है. फाइबर (Fiber) से भरपूर फूड्स खाए जाएं तो वजन कम किया जा सकता है. फाइबर फूड्स लंबे समय तक पेट को भरा हुआ रखते हैं जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और एक्सेस फूड इंटेक कम होता है. यहां जानिए खानपान में फाइबर से भरपूर किन फूड्स को शामिल करने पर वजन कम होने लगता है. 

कमर के दर्द से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह मिलेगा तकलीफ से छुटकारा, दूर हो जाएगी Back Pain की दिक्कत 

वजन कम करने के लिए फाइबर से भरपूर फूड्स | Fiber Rich Foods For Weight Loss 

केला 

विटामिन सी, विटामिन बी6 और पौटेशियम के साथ ही केले फाइबर से भी भरपूर होते हैं. केले खाने पर लंबे समय तक भूख नहीं लगती. इनसे वेट लॉस तो होता ही है, साथ ही शरीर को भरपूर ऊर्जा भी मिल जाती है. ऐसे में रोजाना एक से 2 केले खाने पर वजन कम हो सकता है. 

Advertisement
पालक 

वजन कम करने के लिए पालक (Spinach) को भी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. पालक में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट, मैंग्नीज, मैग्नीशियम, आयरन और फाइबर होता है और पालक में कैलोरी कम होती है. इसे तरह-तरह से खानपान का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

Advertisement
सूखे मेवे

फाइबर और हेल्दी फैट्स से भरपूर सूखे मेवे खानपान में शामिल करने पर वेट लॉस प्रोमोट करते हैं. सूखे मेवों को सलाद में डाला जा सकता है, शेक्स में डाल सकते हैं या फिर इन्हें स्नैक्स की तरह खा सकते हैं. सूखे मेवे खाने पर शरीर को फाइबर ही नहीं बल्कि प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा मिल जाती है. 

Advertisement
अमरूद 

दिनभर में अगर एक बार भी अमरूद (Guava) खाया जाए तो यह एक अच्छा हेल्दी स्नैक साबित होता है और वजन घटाने में बढ़ावा देता है. फाइबर से भरपूर अमरूद को सुबह 10 से 11 बजे के बीच या फिर शाम को साढ़े चार से साढ़े पांच बजे  के बीच खाया जा सकता है. वजन घटाने में अच्छा असर दिखता है. 

Advertisement
सेब 

अमरूद की तरह ही सेब फाइबर से भरपूर होता है. अमरूद में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ ही हेल्दी फैट्स की भी अच्छी मात्रा होती है. सेब खाने पर वजन कम होने में मदद मिलती है. सेब पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है और इससे सेहत को ओवरऑल फायदे मिलते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India
Topics mentioned in this article