बालों को करती हैं घर पर स्ट्रेट तो इन 5 गलतियों को करने से बचें, बिगड़ सकता है Hair टेक्सचर 

Hair Straightening Mistakes: लड़कियां अक्सर घर पर बालों को स्ट्रेट तो करती हैं लेकिन सही तरीके से नहीं. इस कारण बाल डैमेज होने लगते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Straightening Hair At Home: बाल स्ट्रेट करते समय ना करें कुछ गलतियां. 

Hair Care: बाल स्ट्रेट करवाने पार्लर कम ही लड़कियां जाती हैं खासकर तब जब कॉलेज या ऑफिस जाने से पहले बालों को स्ट्रेट करना हो. ऐसे में रोज-रोज पार्लर के चक्कर कौन ही लगाता है. लेकिन, घर पर बाल स्ट्रेट करने में लड़कियां गलतियां भी खूब करती हैं. देखने में लगता है कि आसान सा काम ही तो है, बस स्ट्रेटनर (Straightener) पकड़कर बालों पर स्लाइड किया और हो गया. लेकिन नहीं, बालों को स्ट्रेट (Hair Straightening) करते वक्ते छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है नहीं तो बाल डैमेज होना भी शुरू हो जाते हैं और उनका टेक्सचर बिगड़ जाता है. इससे पहले से भी ज्यादा फ्रिजी बाल सिर पर नजर आने लगते हैं. इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

Rujuta Diwekar से जानिए टीनेज में चेहरे पर निकलने वाले दानों को दूर करने के तरीके, Acne कुछ दिन में हो जाएंगे कम

बालों को स्ट्रेट करते समय की जाने वाली गलतियां | Hair Straightening Mistakes 

गर्माहट कंट्रोल ना करना 


हेयर स्ट्रेटनर की गर्माहट या कहें तापमान कंट्रोल ना करना एक बड़ी गलती है. तापमान कंट्रोल ना करने पर स्ट्रेटनर बहुत ज्यादा गर्म हो सकता है और इतनी हीट बालों को जला सकती है. मीडियम सेटिंग्स पर स्ट्रेटनर को रखें और फिर बाल स्ट्रेट करें. 

Advertisement

गीले बाल स्ट्रेट करना 


यह एक बड़ी गलती (Mistake) है जिससे परहेज किया जाना जरूरी है. गीले बालों को स्ट्रेट करना बालों के लिए खराब नहीं है बल्कि यह स्ट्रेटनर को भी खराब कर सकता है. गीले बाल कमजोर होते हैं जो स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से टूटने लगते हैं. साथ ही, बालों के जलने की संभावना भी बढ़ जाती है. 

Advertisement

हीट प्रोटेक्शन ना लगाना 


कई लड़कियों को लगता है कि हीट प्रोटेक्शन (Heat Protection) के लिए प्रोडक्ट खरीदना पैसों की बर्बादी है जबकि ऐसा नहीं है. हीट प्रोटेक्शन से बालों को गर्माहट से बचाव मिलता है और बालों का टेक्सचर सही रहता है. अगर इमरजेंसी हो तो आप हेयर सीरम  का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. 

Advertisement
सही टेक्नीक ना अपनाना


बालों पर बहुत तेजी से या बहुत धीमे स्ट्रेटनर चलाना गलत टेक्नीक है. धीरे-धीरे स्ट्रेटनर चलाने से बाल जल सकते हैं, वहीं तेज स्ट्रेटनर से बाल ठीक तरह से स्ट्रेट नहीं होते. आपको स्ट्रेटनर को ठीक से पकड़ना भी होगा. 

Advertisement

पहले से स्ट्रेट बालों को स्ट्रेट करना 


अगर आपके बाल पहले स्ट्रेट हैं या आप बालों को एक बार स्ट्रेट कर चुकी हैं तो उनपर बार-बार स्ट्रेटनर चलाने की गलती ना करें. इससे बालों को आप जरूरत से ज्यादा डैमेज (Hair Damage) कर रही हैं. एक ही बार छोटे-छोटे सेक्शंस लेकर बालों को स्ट्रेट करें. 
 

एक्सरसाइज के बिना भी हो सकती है पेट की चर्बी कम, अपनाने होंगे ये 15 तरीके फिर फिट दिखेंगे आप

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
DC vs RR Highlights, IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को पीटा | IPL News
Topics mentioned in this article