Yoga Poses: वजन घटाने के लिए योगा की तो जा सकती है लेकिन कौनसी योगा की जाए यह समझ नहीं आता. ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी योगा (Yoga) बेहद फायदेमंद साबित होती है. यहां जिन योगासन के बारे में बताया जा रहा है वो आसान भी हैं और असरदार भी. रोजाना कुछ देर इन योगासन को ठीक तरह से करने पर धीरे-धीरे शरीर पर इनका प्रभाव आप खुद महसूस करने लगेंगे. कैलोरी बर्न (Calorie Burn) करने वाली यह योगा आपको फिट और आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में यह योगासन काम आएंगे.
बाहर से हरी और अंदर से सफेद इस सब्जी का जूस स्किन और सेहत के लिए है फायदेमंद, इसे बनाना भी है आसान
कैलोरी बर्न करने वाले योगासन | Calorie Burning Yoga Poses
अधोमुख श्वानासन स्ट्रेचिंग और हाथ, पैरों और बैक को स्ट्रेंथ करने के लिए अधोमुख श्वानासन किया जा सकता है. इस पोज को करने के लिए अपने पैरों के पंजों और हथेलियों के बल पर शरीर को उठाते हुए लेटें. सीधे शब्दों में प्लैंक (Plank) की पोजीशन में आएं. इसके बाद शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं और पोज को होल्ड करें.
यह सबसे आसान योगासन में से एक है और इसे करने पर रीढ़ की हड्डी और कंधों को रिलैक्स होने में मदद मिलती है. इस आसन से कमर का दर्द भी कम होता है और पाचन बेहतर होने में मदद मिलती है. अपने घुटनों के बल बैठें और हाथों को आगे की तरफ लेकर जाएं. पीठ झुकी होनी चाहिए, पैरों के पंजे पीछे, सिर को जमीन पर टिकाएं और हाथों को सामने की तरफ रखें. कुछ देर पोज को होल्ड करने के बाद सीधे हो जाएं.
कैलोरी बर्न करने वाली आसान सी योगा में बद्ध कोणासन योगासन भी शामिल है. इसे करने के लिए जमीन पर आलती-पालती मारकर बैठें. अपने पैरों के तलवों को आपस में जोड़ें और हाथों से पकड़कर बैठें. इस पोज को होल्ड करें और कम से कम 5 बार धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें. इस योगासन से जांघों को भी फायदा मिलता है.
इस आसन में समझिए आपको बच्चा ही बन जाना है. इस आसन को करने के लिए जमीन पर लेटें और घुटनों को मोड़कर हाथों से ऊपर उठाएं और पकड़कर लेटे रहें. इसके बाद 30 सेकंड तक इस पोज को होल्ड करें और फिर वापस सीधे हो जाएं.
शरीर की कैलोरी बर्न करने के सबसे असरदार योगासन में से एक है प्लैंक पोज (Plank Pose) या फलकासन. इस योगा को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेटें और फिर कोहनी से हथेलियों तक का हिस्सा जमीन पर टिकाएं और पैरों के पंजों के बल शरीर को उठाएं. इससे कोर स्ट्रेंथ बढ़ती है, बैलेंस बेहतर होता है और कैलोरी बर्न होती है सो अलग.
Belly Fat कम करने में कितने असरदार हैं चिया सीड्स और कैसे करना चाहिए इनका सेवन, जानिए यहां
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.