सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये 5 फल, खाने पर खांसी-जुकाम भी रहता है दूर 

Fruits For Winter: ऐसे बहुत से फल हैं जिन्हें खाने पर सेहत अच्छी रहती है. इन फलों से सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी दिक्कतों से राहत मिल जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Best Foods For Winter: मौसमी दिक्कतों को दूर रखने के लिए खाए जा सकते हैं कुछ फल.

Healthy Foods: सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस मौसम में सर्दी-खांसी से अनेक लोग परेशान रहते हैं. इन मौसमी बीमारियों से बचने की चाहे जितनी कोशिश की जाए लेकिन कभी खांसी तो कभी जुकाम लग ही जाता है. लेकिन, कुछ ऐसे फल (Fruits) भी हैं जिनके सेवन से सर्दियों में सेहत तो अच्छी रहती ही है साथ ही खांसी-जुकाम (Cold-Cough) जैसी दिक्कतों से भी राहत मिल जाती है. इन फलों में कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. जानिए कौनसे हैं ये फल जिन्हें आप भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

इस विटामिन की कमी से कांपने लगते हैं हाथ, जानिए क्या खाकर शरीर में इस Vitamin की मात्रा होगी पूरी 

सर्दियों के लिए बेस्ट फल | Best Fruits For Winters 

कीवी 

विटामिन सी, विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर कीवी (Kiwi) खाने पर शरीर मौसमी बीमारियों से बचा रहता है. यह फल खून में एंटीबॉडीज बनाने में सहायक होता है और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का भी सफाया करता है. 

Advertisement

आंवला के तेल को बालों पर सादा लगाने के बजाय उसमें मिला लें यह चीज, बाल घने होने लगेंगे 

अंगूर 

सर्दियों में खाने के लिए अंगूर भी अच्छा फल है. अंगूर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है और इसमें पौटेशियम भी पाया जाता है. इसे खाने पर सर्दी-जुकाम के साथ-साथ आंखों की दिक्कतें भी दूर रहती हैं. 

Advertisement
संतरा 

बहुत से लोग सर्दियों में संतरा (Orange) खाने से परहेज करते हैं जबकि इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो जुकाम जैसी दिक्कतों को दूर रखती है. संतरे का जूस पीना भी इस मौसम में अच्छा होता है. 

Advertisement
स्ट्रॉबेरीज 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर स्ट्रॉबेरीज सर्दियों के लिए एक अच्छा फल है. इसे खाने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है. स्ट्रॉबेरी डाइट्री फाइबर से भी भरपूर होती है जिससे पाचन अच्छा रहता है. इसे सादा खाया जा सकता है या शेक, स्मूदी और सलाद में डाल सकते हैं. 

Advertisement
सेब 

सालोंसाल खाए जाने वाले फल सेब के फायदों से आखिक कौन अंजान है. फाइबर से भरपूर सेब में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो सेहत को अच्छा रखते हैं. सेब (Apple) को रोजाना खाया जाए तो सर्दियों की दिक्कतों दूर रहती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बैनर पेंटर को कैसे मिली अमिताभ बच्चन की आवाज से पहचान | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article