विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

Sleeping Problem Solution: नींद की समस्या को छूमतंर करने का ये है जबरदस्त उपाय, दूध में ये चीज मिलाकर पीने से दिखेगा फर्क

ये दादी-नानी के घरेलू नुस्खे हैं, जिसमें आपको रात को सोते समय वक्त गर्मागर्म दूध में एक चम्मच घी (Milk With Ghee) डाल कर पीना चाहिए.  जब भी आप रात में सोने जाएं तो पहले दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से नींंद की समस्या को दूर किया जा सकता है. 

Sleeping Problem Solution: नींद की समस्या को छूमतंर करने का ये है जबरदस्त उपाय, दूध में ये चीज मिलाकर पीने से दिखेगा फर्क
Milk With Ghee : अगर आपको जोड़ों में दर्द की शिकायत है तो आपको रोजाना  घी और दूध का सेवन करना चाहिए.
नई दिल्ली:

इस स्ट्रेसफुल लाइफ में हर कोई तनाव में है. ज्यादा तनाव होने के कारण अकसर नींद नहीं आती है. अगर नींद नहीं आने की समस्या ऐसे ही बढ़ती रहती है. तो यह गंभीर बीमारी में तब्दील हो सकती है. और इसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है.  स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है पूरी नींद लेनी चाहिए. इसके लिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी है. अगर आपको भी नींद नहीं आने की समस्या है, तो आयुर्वेद के कुछ नुस्खे अपनाकर आप अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है.  ये दादी-नानी के घरेलू नुस्खे हैं, जिसमें आपको आपको रात को सोते समय वक्त गर्मागर्म दूध में एक चम्मच घी (Milk With Ghee) डाल कर पीना चाहिए.  जब भी आप रात में सोने जाएं तो पहले दूध में एक चम्मच घी (Milk With Ghee) डालकर पीने से नींंद की समस्या को दूर किया जा सकता है. 

दूध में घी डालकर पीएंगे तो मिलेंगे ये फायदे | Milk With Ghee Health Benefits In Hindi

गहरी नींद आएगी - रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में घी (Milk With Ghee) डालकर पीने से दिमाग की नसें शांत होती हैं  और आप खुद को काफी रिलैक्स महसूस करेंगे. रिलैक्स होने से आपको नींद भी ठीक आएगी.  और आप गहरी नींद में सोएंगे. दूध घी के सेवन से स्ट्रेस कम होता है और मूड अच्छा बना रहता है. 

r75j97a

डाइजेशन में मिलेगा फायदा - दरअसल दूध में घी डालकर (Milk With Ghee) पीने से शरीर के भीतर मौजूद एंजाइम्स रिलीज होते हैं, जिससे पाचन शक्ति को दुरुस्त करने में मदद मिलती है.  एंजाइम रिलीज होने से डायजेशन भी बेहतर होता है और पेट की समस्याएं भी दूर होती हैं. 

स्किन होगी हेल्दी - स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना दूध में घी (Milk With Ghee) मिलाकर पीने से कई फायदे मिलते हैं. इससे हमारी त्वचा को नेचरल मॉइस्चराइजर तो मिलता ही है, जो नेचुरली स्किन को नरिश करने में मदद करता है. अगर आप भी हर दिन दूध में घी डालकर पीएंगे तो एजिंग साइन भी कम होंगे और ड्राइनेस की समस्या से भी छुटकारा पूरी तरह मिलेगा. 

delm6pu8

बेहतर होता है मेटाबॉलिज्म- एक गिलास दूध में घी (Milk With Ghee) डालकर पीने से डाइजेशन बेहतर हो जाता है. इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और पेट में गैस बनने से लेकर मुंह में छाले तक की समस्या से निजात मिलती है. 

जोड़ों के दर्द में राहत - अगर आपको जोड़ों में दर्द की शिकायत है तो आपको रोजाना  घी और दूध का सेवन करना चाहिए.  घी और दूध साथ में इन्फ्लामेशन को कम करता है और सूजन में राहत देते हैं. इस तरह दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं.  साथ ही जॉइंट पेन में आराम भी मिलता है. 

epg6gbn8

Photo Credit: iStock

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com