मक्का-मदीना में मौत होने पर शवों को क्यों नहीं लाया जा सकता है वापस? ये है वजह

Saudi Arabia Bus Accident: मक्का-मदीना की यात्रा पर गए 45 भारतीय नागरिकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. अब इन सभी के शवों को सऊदी अरब में ही दफनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मक्का और मदीना से नहीं आते हैं शव

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब के मक्का-मदीना के पास एक भीषण हादसा हुआ, यहां हाईवे पर अचानक एक बस का एक्सीडेंट हो गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. बस में एक ही परिवार के 18 लोग सवार थे, इन सभी की भी इस हादसे में मौत हो गई. अब मारे गए लोगों का सऊदी अरब में ही उनके रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऐसे में सवाल है कि आखिर सऊदी अरब से भारतीयों के शव वापस क्यों नहीं लाए जा रहे हैं? दरअसल इसके पीछे एक वजह है, जिसके चलते ऐसा नहीं किया जा सकता है. 

सऊदी में ही दफनाए जाएंगे शव

सऊदी अरब में अगर किसी भी यात्री की मौत होती है तो उसके शव को वहीं दफनाया जाता है. जिन 45 भारतीयों की मौत हुई है, वो सभी उमरा (इस्लामी तीर्थयात्रा) के लिए सऊदी गए थे. इसी यात्रा के दौरान उनकी बस हादसे का शिकार हुई, ऐसे में उन सभी लोगों के शवों को सऊदी में ही दफना दिया जाएगा. 

कश्मीर के पुलिस थाने में कैसे फट गया अमोनियम नाइट्रेट? जानें कब होता है इसमें विस्फोट

क्यों वापस नहीं आते हैं शव?

सऊदी में इसे लेकर कानून बनाया गया है. इसमें उमरा मंत्रालय की तरफ से साफ दिशा-निर्देश जारी होते हैं और यात्रा पर गए लोगों को एक डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाया जाता है. इस पर साइन किए बिना मक्का-मदीना की यात्रा नहीं की जा सकती है. इस फॉर्म पर साफ अक्षरों में ये बात लिखी होती है कि अगर यात्रा के दौरान सऊदी की जमीन पर किसी की मौत हो जाती है तो उसके शव को सऊदी में ही दफनाया जाएगा, उसका शव वापस उसके देश नहीं भेजा जा सकता है. 

हालांकि अगर भारत का कोई शख्स किसी निजी काम से या फिर नौकरी करने के लिए सऊदी गया है और वहां उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार की इच्छा के मुताबिक शव को वापस लाया जा सकता है. अगर परिवार सऊदी में ही अंतिम संस्कार करवाना चाहता है तो फिर शव को वहीं दफनाया जाता है. 

कहां से मिलता है डेथ सर्टिफिकेट?

अब सवाल है कि सऊदी में मौत होने के बाद जब शव वापस नहीं लाए जा सकते हैं तो डेथ सर्टिफिकेट और बाकी दस्तावेज कैसे बनाए जा सकते हैं. इसके लिए भी पूरा प्रोसेस है. जब भी किसी यात्री की मौत होती है तो इसकी जानकारी हज मंत्रालय की तरफ से उस देश के हज मिशन को देनी होती है. सऊदी के हज मंत्रालय की वेबसाइट पर भी ये जानकारी डाली जाती है. इसके बाद हज दफ्तर से डेथ सर्टिफिकेट और बाकी कागजात बनवाए जा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में एक और गिरफ्तारी, Sheikh Hasina को सजा-ए-मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon