विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

भण्डारण विकास और नियामक प्राधिकरण (WDRA) में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

भण्डारण विकास और नियामक प्राधिकरण (WDRA) में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Education Result
भण्डारण विकास और नियामक प्राधिकरण (Warehousing Development and Regulatory Authority - WDRA) ने डिप्टी डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड क्रेडिट), डिप्टी डायरेक्टर(लीगल), सेक्शन ऑफिसर(टेक्नीकल), असिस्टेंट, अकाउंटेंट, इन्वेस्टिगेटर/फिल्ड ऑफिसर और पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 नवम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 10
क्र.सं.पदरिक्तियां
1डिप्टी डायरेक्टर(मार्केटिंग एंड क्रेडिट)1 पद
2डिप्टी डायरेक्टर(लीगल)1 पद
3सेक्शन ऑफिसर(एडमिन फाइनेंस)1 पद
4सेक्शन ऑफिसर(टेक्नीकल)1 पद
5असिस्टेंट1 पद
6अकाउंटेंट1 पद
7इन्वेस्टिगेटर/फिल्ड ऑफिसर3 पद
8पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनो1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
उपर्युक्त सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:
भण्डारण विकास और नियामक प्राधिकरण (Warehousing Development and Regulatory Authority - WDRA) में इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
भण्डारण विकास और नियामक प्राधिकरण (Warehousing Development and Regulatory Authority - WDRA) में इन पदों के लिए अभ्यर्थी WDRA की वेबसाईट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 नवम्बर, 2016 तक आवेदन इस पते पर भेजें:.

Director (A&F)
Warehousing Development and Regulatory Authority
August Kranti Marg, Hauz Khas
New Delhi-110016

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जाकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भण्डारण विकास और नियामक प्राधिकरण, Warehousing Development And Regulatory Authority, Jobs In WDRA