विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

छह नये एम्स में स्वीकृत 1830 पदों में से 1303 पद खाली, भर्ती के लिए दिया गया विज्ञापन

छह नये एम्स में स्वीकृत 1830 पदों में से 1303 पद खाली, भर्ती के लिए दिया गया विज्ञापन
Education Result
नई दिल्ली: देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और 'ऋषिकेश में स्थापित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को डॉक्टर्स और चिकित्सा संकाय की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और इन छह नये एम्स में विभिन्न संकायों में स्वीकृत 1830 पदों में सिर्फ 527 पदों पर भर्तियां हुई हैं और 1303 पद रिक्त हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में स्थापित छह एम्स में स्वीकृत पदों की संख्या 1830 है. इनमें से 2015-16 और 2016-17 में विज्ञापित पदों की संख्या 1300 थी. वर्तमान में 527 पदों पर भर्तियां हुई है और कर्मी पदस्थ हैं, जबकि 1303 पद रिक्त हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, छह एम्स में व्यक्तिगत कारणों से संकाय के 48 सदस्यों और 12 नर्सो ने त्यागपत्र दिया.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पुन: विज्ञापन दिया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में चिकित्सा एवं अन्य संकाय के स्वीकृत पदों की संख्या 305 है. इनमें से 58 पदों पर भर्ती की गई है, जबकि 247 पद रिक्त हैं.

भोपाल स्थित एम्स के संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टिप्पणी में कहा गया है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण चयन को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर में चिकित्सा एवं अन्य संकाय के स्वीकृत पदों की संख्या 305 है. इनमें से 141 पदों पर भर्ती की गई है जबकि 164 पद रिक्त हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में चिकित्सा एवं अन्य संकाय के स्वीकृत पदों की संख्या 305 है . इनमें से 103 पदों पर भर्ती की गई है जबकि 202 पद रिक्त हैं.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थन पटना में चिकित्सा एवं अन्य संकाय के स्वीकृत पदों की संख्या 305 है. इनमें से 54 पदों पर भर्ती की गई है जबकि 251 पद रिक्त हैं. पटना स्थित एम्स में चिकित्सा संकाय में रिक्तियों के बारे में मंत्रालय की टिप्पणी में कहा गया है कि प्रक्रिया में कमियों के कारण संस्थान के निकाय द्वारा चयन प्रक्रिया को खारिज कर दिया गया था.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में चिकित्सा एवं अन्य संकाय के स्वीकृत पदों की संख्या 305 है. इनमें से 78 पदों पर भर्ती की गई है जबकि 227 पद रिक्त हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रिषिकेश में चिकित्सा एवं अन्य संकाय के स्वीकृत पदों की संख्या 305 है. इनमें से 93 पदों पर भर्ती की गई है जबकि 212 पद रिक्त हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aiims, Doctors, Job, Vacancy, एम्स, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान