उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी (UAU) में स्टाफ नर्स और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 28 दिसम्बर तक करें आवेदन

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी (UAU) में स्टाफ नर्स और असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 28 दिसम्बर तक करें आवेदन

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी (Uttarakhand Ayurved University - UAU) ने स्टाफ नर्स और असिस्टेंट के 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 28 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
दों का विवरण : कुल पद 62

क्र.सं.पदरिक्तियां
1स्टाफ नर्स17 पद
2X- Ray तकनीशियन1 पद
3पंचकर्मा असिस्टेंट14 पद
4डार्क रूम असिस्टेंट2 पद
5असिस्टेंट लाइब्रेरियन1 पद
6लाइब्रेरी असिस्टेंट4 पद
7असिस्टेंट अकाउंटेंट3 पद
8लैब असिस्टेंट10 पद
9जूनियर असिस्टेंट10 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से 12वीं/ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1स्टाफ नर्सरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
2X- Ray तकनीशियनरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
3पंचकर्मा असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
4डार्क रूम असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
5असिस्टेंट लाइब्रेरियनरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
6लाइब्रेरी असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
7असिस्टेंट अकाउंटेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
8लैब असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
9जूनियर असिस्टेंटरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-1900/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 300/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 300/-
3अनुसूचित जातिरुपये 150/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 150/-
 
ऐसे करें आवेदन:
उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 28 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com