विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2020

UP: असिस्टेंट टीचर्स के 31,277 पदों पर होंगी भर्तियां, 16 अक्टूबर को मिलेंगे अप्वाइंटमेंट लेटर

उत्तर प्रदेश सरकार 31,277 सिलेक्ट हुए असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती करने जा रहा है. इन सभी को अप्वाइंटमेंट लेटर 16 अक्टूबर को दिया जाएगा.

UP: असिस्टेंट टीचर्स के 31,277 पदों पर होंगी भर्तियां, 16 अक्टूबर को मिलेंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की 31,666 सिलेक्ट हुए असिस्टेंट टीचर्स की लिस्ट
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्‍तर्गत सहायक अध्‍यापक के 69 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष सरकार पहले चरण में मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31,277 पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है. सूचना विभाग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में सरकारी प्रवक्‍ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्‍ता ने बताया कि जिलों में काउंसिलिंग 14 और 15 अक्‍टूबर को की जाएगी और 16 अक्‍टूबर को नियुक्ति पत्र (Appointment letter) जारी किया जाएगा.

चयन और नियुक्ति उच्चतम न्‍यायालय में पारित होने वाले अंतिम आदेश के अधीन होगा. प्रवक्‍ता ने बताया कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को 31,277 अभ्‍यर्थियों की अंतिम सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. 31,277 पदों पर चयनित अभ्‍यर्थियों में 15,933 अनारक्षित श्रेणी के जबकि 8,513 अन्‍य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्‍यर्थी हैं.

प्रवक्‍ता के मुताबिक निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरांत यह कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है.

उल्‍लेखनीय है कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया राज्‍य सरकार ने पहले ही शुरू की थी लेकिन कुछ अभ्‍यर्थी विरोध में अदालत चले गये थे. अब उच्चतम न्‍यायालय के आदेश के क्रम में फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रवक्‍ता के मुताबिक पूर्व आवंटित जिले व आरक्षण को यथावत रखते हुए भर्ती की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com