UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव सिविल इंजीनियर, स्पेशलिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. यूपीएससी स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट कोस्ट अकाउंट्स ऑफिसर और असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 मार्च को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे तुरंत यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और बिना देरी आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. पूर्ण रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट 15 मार्च 2024 तक निकाला जा सकता है.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
UPSC Recruitment 2024: पदों की संख्या
यूपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 76 पदों को भरेगा. ये भर्तियां असिस्टेंट डायरेक्टर के 36 पद , स्पेशलिस्ट ग्रेड III के 32 पद, असिस्टेंट कोस्ट अकाउंट्स ऑफिसर के 7 और असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 1 पद शामिल हैं.
UPSC Recruitment 2024: पद और योग्यता
पद और योग्यता के हिसाब से उम्मीदवारों की योग्यता और उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है. असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए चार्टर्ड अकाउंटेट ऑफ इंडिया या इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में पंजीकृत मेंबर होने के साथ बैचलर डिग्री का होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
यूपीएससी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाना होगा.
CBSE बोर्ड ने निकाली भर्ती, कई तरह के 118 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 साल से ऊपर वाले Eligible
UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
यूपीएससी स्पेशलिस्ट भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for UPSC Recruitment 2023
यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर जाएं.
पद के लिए आवेदन करें.
बेसिक रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन जमा कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं