UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां आर्कविस्ट (जनरल), स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पीडियाट्रिक्स) और साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर की जाएंगी. आयोग ने इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर भरना होगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर 2022 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2022 के लिए 29 दिसंबर 2022 को 23:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 19 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 13 पदों पर आर्किविस्ट (सामान्य), 5 पदों पर स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पीडियाट्रिक्स) के लिए और 1 पद पर साइंटिस्ट 'बी' (न्यूट्रॉन एक्टिवेशन एनालिसिस) की भर्ती की जाएगी.
उम्र कितनी
आर्कविस्ट (जनरल) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल, स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पीडियाट्रिक्स) पद के लिए 40 साल और साइंटिस्ट 'बी' पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अदिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.
IIFT MBA 2023 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड बहुत जल्द
चयन प्रक्रिया
शॉर्टिलस्ट उम्मीदवारों को आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाएगी. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ जाना होगा.
आवेदन शुल्क
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 दिसंबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 दिसंबर 2022 को 23:59 बजे तक
ऑनलाइन जमा फॉर्म को प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 30 दिसबंर 2022 को रात 23:59 बजे तक
UPSC recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
1.यूपीएससी भर्ती वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
2.अब "वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)" लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं.
3.पद के लिए आवेदन करें और अब विवरण भरें.
4.दस्तावेज अपलोड करें,
5.अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
6.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं