UPSC Recruitment 2024: 109 मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें

UPSC Recruitment 2024: जिन भी उम्मीदवारों ने यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे बिना देरी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर रात 11.59 बजे तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC Recruitment 2024: 109 मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें

UPSC Recruitment 2024: 109 मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मेडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट बी, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 मई को समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने यूपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे बिना देरी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर रात 11.59 बजे से पहले-पहले इन रिक्तियों के लिए आवेदन करें. पदों के लिए योग्यता और उम्र सीमा अलग-अलग है. 

NCERT ने ट्रांसलेटर, प्रोजेक्ट फेलो सहित कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी 55 हजार से अधिक

यूपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य साइंटिस्ट बी के 3 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पद, इंवेस्टिगेटर ग्रेड 1 के 2 पद, असिस्टेंट केमिस्ट के 3 पद और नौटिकल सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल के 6 पद शामिल हैं.

पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग हैं. यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता और उम्र सीमा की जांच कर लें. 

UPSC भर्ती नोटिफिकेशन 50 से ज्यादा पदों के लिए जारी, पद, योग्यता और सैलरी की जानकारी 

जनरल कैटगेरी के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी, बेंचमार्क डिसएबिलिटी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी ब्रांच या वीजा, मास्टर, रुपे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए करना होगा. 

UPSC Recruitment 2024: कैसे आवेदन करें  

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करें. 

  • पद के अनुसार आवेदन करें. 

  • अब मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

  • अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन जमा कर दें. 

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Govt Job: इस राज्य ने टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 2,629 पदों पर आवेदन की डेट रीवाइज्ड, पूरी जानकारी यहां