UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जानकारी दी है कि इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का इंटरव्यू राउंड 8 मार्च से शुरू होगा. आयोग ने इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है. बता दें कि मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
UPSC Engineering Services Exam Interview List
इस परीक्षा के माध्यम से UPSC सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में विभिन्न ग्रुप A, B सेवाओं में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन और सिफारिश करेगी. 2020 में UPSC ने इस परीक्षा के माध्यम से 495 रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचित किया था.
यूपीएससी ने कहा है कि वह फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद उन उम्मीदवारों की मार्कशीट अपलोड करेगी, जो परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं.
इस बीच यूपीएससी 7 अप्रैल को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 की डिटेल की घोषणा करेगी. प्रारंभिक परीक्षा 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं