
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) की परीक्षा दिसंबर में आयोजित करेगा. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा 1 से 8 दिसंबर तक चलेगी. हालांकि 2 दिसंबर को कोई एग्जाम नहीं होगा. ये परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला में आयोजित की जाएगी. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा सिविल सर्विसेज परीक्षा के साथ आयोजित की जाती है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होता है. पहले चरण में प्री परीक्षा आयोजित की जाती है. दूसरे चरण में मेन परीक्षा होती है और तीसरे चरण में उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
मेन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या वैकेंसी के लगभग 12 से 13 गुना होती है. अंतिम मेरिट सूची मेन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होती है.
मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू 300 अंकों का होता है.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
UPSC IFS Exam Date Sheet
अन्य खबरें
EPFO Assistant Result 2019: असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
शुरू हुई ‘‘एमएचआरडी इंटर्नशिप योजना 2019'', स्टूडेंट्स को मिलेगा 10 हजार रुपये का स्टाइपंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं