संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPSC ESE Admit Card) जारी कर दिया है. प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPSC ESE Prelims Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर सबमिट करना होगा. इंजीनियरिंग सर्विसेज प्री परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस साल सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में ग्रुए ए और ग्रुप बी में कुल 495 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC ESE Admit Card Download Link
UPSC ESE Prelims Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब इसे डाउनलोड कर लें.
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन प्री, मेन, और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. प्री परीक्षा में 2 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन वाले पेपर होंगे, जो कि कुल 500 अंकों के होंगे. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. मेन परीक्षा में इंजीनियरिंग का पेपर होंगे. इसमें 2 कंवेंशनल टाइप पेपर होंगे, जो कि कुल 600 अंकों के होंगे. वहीं, पर्सनैलिटी टेस्ट 200 अंकों का होगा. प्री और मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट में बैठने का मौका मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं